युजवेंद्र चहल ने एबी डीविलियर्स को राजस्थान रॉयल्स की तरफ से IPL में खेलने के लिए किया आमंत्रित

BBL - Brisbane Heat v Melbourne Renegades
BBL - Brisbane Heat v Melbourne Renegades

आरसीबी के पूर्व दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) को आईपीएल में खेलने का आमंत्रण दिया है। एबी डीविलियर्स ने जब चहल से पूछा कि क्या उनके अंदर अभी भी आईपीएल बचा हुआ है तो उन्होंने कहा कि वो आकर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल सकते हैं।

Ad

युजवेंद्र चहल और एबी डीविलियर्स आईपीएल में कई सालों तक आरसीबी के लिए साथ में खेले। हालांकि अब एबी डीविलियर्स संन्यास ले चुके हैं और युजवेंद्र आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।

आप 50-60 साल की उम्र में भी छक्के लगा सकते हैं - युजवेंद्र चहल

एबी डीविलियर्स के यू-ट्यूब चैनल पर युजवेंद्र चहल और उनकी काफी मजेदार बातचीत हुई। इस दौरान एबी डीविलियर्स ने चहल से पूछा कि क्या आपको लगता है कि एक और सीजन मेरे अंदर आईपीएल का बचा हुआ है। इस पर चहल ने कहा कि जरूर, आप राजस्थान रॉयल्स में आकर खेल सकते हैं। आप 50-60 साल की उम्र में भी छक्के लगा सकते हैं, इसमें कोई शक नहीं है।

आपको बता दें कि इससे पहले एबी डीविलियर्स ने कहा था कि उन्होंने चहल की वजह से ही क्रिकेट से संन्यास लिया था। एबी डीविलियर्स ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 2018 में जब इंडिया की टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तो उस वक्त युजवेंद्र चहल ने उन्हें काफी परेशान किया था। डीविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा था,

मैं अपने होम ग्राउंड सेंचूरियन में खेल रहा था और मुझे याद है कि गर्मी बहुत पड़ रही थी। 30 रन के आस-पास बनाकर मैं काफी थक चुका था और सोचा कि कुछ आसान बाउंड्री लगाऊं। हालांकि चहल को ये बात पता थी कि मैं हिट लगाने की कोशिश करुंगा। उनके पास काफी दिमाग है, क्योंकि वे चेस प्लेयर हैं। मुझे अभी भी बेल्स का साउंड याद है। उसके लिए युजवेंद्र चहल आपको धन्यवाद। आप ही वो असली कारण थे, जिसकी वजह से मैंने संन्यास लिया था। मैं अब आपका बनी हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications