राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मयंक यादव के पेस की काफी तारीफ की है और साथ ही में ये भी कहा है कि वो चाहते हैं कि मयंक इससे भी तेज गेंदबाजी करें। चहल के मुताबिक वो मयंक यादव को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं।
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी पेस से सनसनी मचा दी है। अभी तक उन्होंने मात्र दो ही मैच खेला है लेकिन इसके बावजूद वो आईपीएल इतिहास में चौथे सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वो इस सीजन सबसे तेज गेंद डालने वाले खिलाड़ी हैं। मयंक यादव ने आईपीएल के अपने दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने लगातार 145 या उससे ज्यादा की रफ्तार से गेंद डाली। उन्होंने इस दौरान 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली और अपने पिछले मैच का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वो आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं।
मयंक यादव 160 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करें - युजवेंद्र चहल
वहीं युजवेंद्र चहल से जब मयंक यादव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। चहल ने कहा,
ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि भारत के लिए कोई इतनी गति से गेंदबाजी कर रहा है। मयंक यादव काफी युवा हैं और मैं चाहता हूं कि वो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करें।
आपको बता दें कि मयंक यादव ने ना केवल गति से गेंदबाजी की है, बल्कि उनकी लाइन और लेंथ भी काफी अच्छी रही है। इसी वजह से उन्होंने लगातार विकेट भी लिए हैं। उनके पेस और लाइन-लेंथ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।