भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंडियन टीम में काफी कंपटीशन है और अगर आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे तभी टीम में जगह बना पाएंगे।
युजवेंद्र चहल के मुताबिक टीम के अंदर कंपटीशन इतना तगड़ा है कि इससे भारतीय टीम काफी ज्यादा बेहतर होगी। उनके मुताबिक हर स्पॉट के लिए कम से कम दो बैकअप प्लेयर तैयार हैं जो तुरंत आपकी जगह ले सकते हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा,
टीम में निश्चित तौर पर एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है। अगर आपके पास 30 खिलाड़ियों का पूल है तो निश्चित तौर पर आपके पास क्वालिटी है। सभी स्पिनर बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। एक स्पिनर के तौर पर आपको पता होना चाहिए कि कम से कम दो खिलाड़ियों ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है और आईपीएल में भी बेहतरीन खेल दिखाया है। ये प्लेयर निश्चित तौर पर आपकी जगह ले सकते हैं।
मुझे हर मौके पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। अगर आप परफॉर्म करेंगे तभी खेलने का मौका मिलेगा और अगर नहीं करेंगे तो फिर आपको खेलने का मौका नहीं मिलेगा। ये नियम सबके ऊपर लागू होता है। इसलिए जब भी मेरे हाथ में गेंद होती है तो मैं दूसरों के बारे में नहीं सोचता हूं और केवल खुद के परफॉर्मेंस के बारे में सोचता हूं।
भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 38 रनों से हराया
आपको बता दें कि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 38 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए श्रीलंका की टीम 19वें ओवर में 126 रन बनाकर आउट हो गई।
युजवेंद्र चहल ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 1 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार ने 22 रन देकर 4 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।