IPL 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम काफी चर्चा में है। कुछ जानकारों ने इस नियम की आलोचना की, तो कुछ ने इसे सराहा भी है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी इस नियम के समर्थन में हैं और उनका मानना है कि इस नियम का अब तक आईपीएल 2023 में अच्छा प्रभाव देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि मेरे स्थान पर कोई भी खिलाड़ी जो बल्लेबाजी करेगा इससे उसे फायदा होगा।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने ओपनर्स को जल्दी गंवाने के बाद, राजस्थान रॉयल्स ने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम का इस्तेमाल किया और चहल की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में देवदत्त पडीक्कल को मौका दिया। पडीक्कल बहुत बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को संभालने का काम किया और 25 रनों का योगदान दिया।
वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी राजस्थान ने इसी नियम की मदद से ध्रुव जुरेल को मौका दिया था जिन्होंने 15 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाकर अपनी टीम को लगभग मैच जिता ही दिया था।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले से पहले युजवेंद्र चहल ने कहा कि उनकी टीम को इम्पैक्ट प्लेयर के नियम से फायदा हो रहा है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हवाले से चहल ने कहा,
ध्रुव और देव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए यह हमारे पक्ष में काम किया है। यह प्लस प्वाइंट है क्योंकि बल्ले से मेरा कोई फायदा नहीं है। जब आप बड़े स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं और एक अतिरिक्त बल्लेबाज जुड़ जाता है तो इससे मदद मिलती है, जो एक प्लस पॉइंट है।
इस साल मेरा मुख्य मकसद पर्पल कैप नहीं, ट्रॉफी जीतना है - युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने पिछले आईपीएल सीजन जबरदस्त गेंदबाजी की थी और सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी। हालाँकि, उनकी टीम फाइनल में गुजरात टाइटंस से हार गई थी। इसी वजह से चहल इस साल पर्पल कैप की बजाय ट्रॉफी जीतने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा,
इस साल मेरा मुख्य मकसद ट्रॉफी जीतना है, न कि सिर्फ पर्पल कैप।
मौजूदा सीजन में भी चहल जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक 11 विकेट झटके हैं।