युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर जेंडर फिल्टर का प्रयोग करते उड़ाया कुलदीप यादव का मजाक, देखिये मजेदार तस्वीर 

Neeraj
चहल-कुलदीप की जोड़ी को फैंस कुलचा के नाम से जानते हैं
चहल-कुलदीप की जोड़ी को फैंस कुल्चा के नाम से जानते हैं

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सबसे चुलबुले खिलाड़ियों में से एक हैं जो मैदान के अंदर और बाहर अक्सर मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। फैंस भी उनके इस अंदाज़ को काफी पसंद करते हैं। उनके प्रैंक्स की वजह से टीम के बाकी खिलाड़ियों का भी अच्छा-खासा मनोंरजन हो जाता है। इस बीच चहल ने अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के साथ भी एक मजेदार प्रैंक किया है जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

दरअसल, इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में खेला गया जिसमें भारत ने 8 विकेटों से शानदार जीत हासिल की थी। सीरीज का आखिरी मैच अब 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए इंदौर जाने वाली फ्लाइट में चहल ने कुलदीप यादव की एक तस्वीर ली, जिसमें उन्होंने जेंडर फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए उनका चेहरा लड़की की शक्ल में बदल दिया। लेग स्पिनर ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

ट्रेवल पार्टनर।
युजवेंद्र चहल की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
युजवेंद्र चहल की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं चहल

गौरतलब है कि इस सीरीज के पहले दो मैचों में चहल सिर्फ बेंच पर बैठे नजर आये हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में चहल को सिर्फ पहले मैच में खेलने का मौका मिला था। उसके बाद से वो प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

वहीं दूसरी ओर कुलदीप यादव ने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट अपने नाम किये थे और कीवी टीम के विरुद्ध दो मैचों में वो तीन विकेट चटका चुके हैं। इस सीरीज के दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में आखिरी वनडे में चहल को कुलदीप की जगह खेलने का मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment