आरसीबी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद युजवेंद्र चहल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

युजवेंद्र चहल को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है
युजवेंद्र चहल को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम द्वारा रिलीज किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इतने सालों तक के सपोर्ट के लिए आरसीबी का आभार प्रकट किया है और बड़ा बयान दिया है।

आईपीएल के नए सीजन की नीलामी से पहले आरसीबी ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। तीन खिलाड़ियों में से एक विदेशी खिलाड़ी शामिल है। पूर्व कप्तान विराट कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ रूपये की राशि देकर रिटेन किया है। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ और मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है। चौथे खिलाड़ी का ऑप्शन भी आरसीबी के पास था लेकिन उन्होंने सिर्फ तीन नामों को शामिल करने का निर्णय लिया।

युजवेंद्र चहल ने खुद को रिटेन ना किए जाने को लेकर किया ट्वीट

चौंकाने वाली बात ये रही कि युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल और हर्षल पटेल जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है। वहीं युजवेंद्र चहल ने खुद को रिलीज किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट करके ये बयान दिया।

चहल ने लिखा "हर एक चीज के लिए आरसीबी को धन्यवाद"।

आरसीबी की टीम ने अब तक आईपीएल के इतिहास में एक बार भी खिताबी जीत हासिल नहीं की है। इस बार टीम का लक्ष्य हासिल ख़िताब हासिल करना होगा। टीम अब नए सिरे से बनेगी। मोहम्मद सिराज का रिटेंशन थोड़ा हैरान करने वाला कहा जा सकता है।

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल पिछले कई सीजन से आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अकेले दम पर कई बार टीम को जीत दिलाई और काफी सारे विकेट चटकाए। चहल ने चिन्नास्वामी की पिच पर बेहतरीन गेंदबाजी की और इसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई। उन्होंने आईपीएल में ही बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई।

Quick Links