पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच से पहले बोले युजवेंद्र चहल, मुझे नहीं पड़ता है कोई फर्क

Nitesh
India v Australia - T20 International Series: Game 3
India v Australia - T20 International Series: Game 3

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस मैच को लेकर अभी से काफी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इसे एक नॉर्मल मैच की ही तरह ले रहे हैं। चहल के मुताबिक वो भारत-पाकिस्तान मुकाबले का दबाव अपने ऊपर नहीं लेते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। हाल ही में हुए मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम भारत के ऊपर हावी रही है। वर्ल्ड कप में पिछले साल तक टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपराजेय रही थी लेकिन 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया। वहीं इस साल एशिया कप में भी पाकिस्तान ने भारतीय टीम को मात दी। कुल मिलाकर पिछले तीन मैचों में से दो बार पाकिस्तान भारतीय टीम को हरा चुकी है।

खिलाड़ियों के लिए ये नॉर्मल मैच ही होता है - युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल की बात करें तो वो पाकिस्तान के खिलाफ कई मैच खेल चुके हैं। उन्होंने दैनिक जागरण से खास बातचीत में कहा 'जब किसी टीम के खिलाफ एक बार आप खेल लेते हैं तो फिर ज्यादा चिंता नहीं रह जाती है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ जब भी मुकाबला होता है तो फिर इंटरनेट पर काफी ज्यादा हाईप रहता है। खिलाड़ियों के लिए ये एक नॉर्मल मैच ही होता है। ज्यादा सोचने पर दबाव आप पर ही आता है। मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव जरूर रहता हूं लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पडता है कि वहां पर लोग क्या कहते हैं।'

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज होंगे। उनके और अक्षर पटेल के ऊपर टीम काफी ज्यादा डिपेंड करेगी। ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में चहल काफी घातक साबित हो सकते हैं। वहीं अक्षर पटेल भी इस वक्त काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment