Zara Yasmin statement about Yuzvendra Chahal : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। कभी युजवेंद्र चहल अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में आ जाते हैं, तो कभी वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से। पिछले कुछ महीनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता सुर्खियों में बना हुआ है, लेकिन इस बीच युजवेंद्र चहल से जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं। युजवेंद्र चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह फेस ब्लर करके किसी से वीडियो कॉल करते हुए नजर आ रहे थे। इस स्क्रीनशॉट की वजह से सोशल मीडिया पर खबरे आ गई थीं कि युजवेंद्र चहल किसी को डेट कर रहे हैं। इसके बाद अब युजवेंद्र चहल का सालों पुराना अफेयर सुर्खियों में आ गया है। इस अफेयर के बारे में अभिनेत्री जारा यसमिन ने बताया है। आपको दिखाते हैं जारा यसमिन का वीडियो।जारा यसमिन ने बताई अपने और युजवेंद्र चहल के रिश्ते की सच्चाईएक्ट्रेस जारा यसमिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने और युजवेंद्र चहल के रिश्ते के बारे में बात कर रही हैं। दरअसल, जब युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा से नहीं मिले थे, तब का यह वाकया है। कोविड के दौरान युजवेंद्र चहल ने अभिनेत्री जारा यसमिन के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट की थी। बातचीत के दौरान युजवेंद्र चहल ने कई बातों का खुलासा किया था। चहल ने जारा से यहां तक कहा था कि वह शादी करके सभी को चौंका सकते हैं। हालांकि, वह कब और किससे शादी करेंगे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उस वक्त दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें आईं थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postइस वाकये के बारे में बात करते हुए जारा यसमिन ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उनके बीच ऐसा कुछ नहीं था, बस लाइव चैट के कारण यह खबरें आ गईं कि युजी ने जारा को प्रपोज किया था। यह सब सुनकर वह काफी शॉक्ड हो गई थीं कि एक चैट के कारण अफेयर तक की खबरें आने लगीं थीं, जबकि इस वाकये के दो-तीन महीने बाद ही युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से शादी कर ली थी।