Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash Spotted Together: यूट्यूब आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की अफेयर खबरों से सोशल मीडिया भरा हुआ है। फैंस का मानना है कि युजवेंद्र चहल और आरजे महवश एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया भले ही दोनों को लेकर डेटिंग की खबर हो लेकिन दोनों एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं। इसी बीच आरजे महवश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पंजाब किंग्स की टीम के साथ बस में चढ़ती हुई नजर आ रही हैं। पंजाब किंग्स के लगभग सभी मुकाबलों में आरजे महवश की मौजूदगी रही है। आपको दिखाते हैं आरजे महवश और युजवेंद्र चहल का यह वीडियो।युजवेंद्र चहल संग फिर नजर आईं आरजे महवशयुजवेंद्र चहल और आरजे महवश का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की जर्सी पहने हुए हैं और आरजे महवश बेहद कूल आउटफिट में नजर आ रही हैं। दोनों को एक साथ देखकर सोशल मीडिया पर इनकी डेटिंग की फिर से चर्चा शुरू हो गई है। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने वायरल वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ऑफिशियल कर दो अब क्या बाकी रह गया है। एक दूसरे फैन ने लिखा अभी और कितने सबूत चाहिए मीडिया को। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि अरे वाह, वह इसी का इंतजार कर रहा है और हर कोई धनश्री को दोषी ठहरा रहा है। फैंस कमेंट्स (photo credit: instagram/pinkvilla)युजवेंद्र चहल के लिए शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी, फिर की डिलीटगौरतलब है कि पंजाब किंग्स ने आरसीबी को हराते हुए एक और जीत हासिल कर ली। कल पंजाब और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले में आरजे महवश भी मौजूद थीं। पंजाब किंग्स की जीत के बाद आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की थी। स्टोरी शेयर करने के कुछ मिनट बाद उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया। शायद सोशल मीडिया पर उड़ रही अफेयर की अफवाहों की वजह से महवश ने अपनी स्टोरी को डिलीट करना जरुरी समझा।