लॉकडाउन के कारण घर में बंद युजवेंद्र चहल हो गए परेशान, बोले- मैं घर लौटकर नहीं आऊंगा

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लॉकडाउन के कारण अपने घर पर हैं और वो अपना समय बिताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने बीते दिनों टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में भाग लिया था। इतना ही नहीं वो मजेदार टिकटोक वीडियो भी बना रहे हैं और वो भारतीय खिलाड़ियों के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। हाल ही में इस खिलाड़ी का मजाकिया अंदाज एक बार फिर सबके सामने आया जब उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद वो लौटकर अपने घर नहीं आएंगे।

टीवी एंकर जतिन सप्रू से बात करते हुए इस खिलाड़ी ने कहा,'मैं अपने घर से लॉकडाउन हो जाऊंगा। मैं घर लौटकर नहीं आऊंगा। मैं और बर्दाश्त नहीं कर सकता, घर पर और नहीं रह सकता। इन दिनों मैं जितना वक्त घर पर रह लिया हूं यह अगले तीन साल के लिए काफी है।' उन्होंने आगे कहा,'मैं पास के होटल में रह लूंगा लेकिन घर नहीं आऊंगा। मेरे लिए इतना काफी है। मैं लॉकडाउन के दिनों को और बर्दाश्त नहीं कर सकता।'

ये भी पढ़े- Hindi Cricket News - ब्रैड हॉग ने आईपीएल में पावरप्ले के दौरान शानदार गेंदबाजी करने वाले 7 गेंदबाजों को चुना

युजवेंद्र चहल ने कहा कि जिस दिन भी लॉक डाउन खत्म होगा उस दिन वो मैदान पर जाएंगे और कम से कम एक गेंद जरूर फेकेंगे। उन्होंने कहा,'मैं ग्राउंड पर जाऊंगा। मैं सही मायनों में गेंदबाजी करना चाहता हूं। जब बहुत क्रिकेट होता है तो हम कहते हैं 'बहुत ज्यादा मैच हो रहे हैं' लेकिन अब कोई एक्शन नहीं है तो हम उसे मिस कर रहे हैं। मैं गेंदबाजी मिस कर रहा हूं। मैं आज जो भी हूं सिर्फ क्रिकेट की वजह से हूं। जिस दिन लॉकडाउन खत्म होगा मैं बेशक मैदान पर जाकर गेंदबाजी करूंगा, भले ही एक गेंद फेंकूं।'

बता दें, लॉक डाउन के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के दो मुकाबले कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते रद्द कर दिए गए, जबकि आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। आम तौर पर टीम इंडिया का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहता है लेकिन टीम ने बीते एक महीने में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है।

गौरतलब, है कि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते असर को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉक डाउन का ऐलान किया था। इस लॉकडाउन कि मियाद 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है लेकिन मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है कि लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जाएगा।

Quick Links