Hindi Cricket News - ब्रैड हॉग ने आईपीएल में पावरप्ले के दौरान शानदार गेंदबाजी करने वाले 7 गेंदबाजों को चुना

ब्रैड हॉग
ब्रैड हॉग

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल को लेकर एक सीरीज शुरू की है, जिसके ऊपर वो लगातार वीडियो बना रहे हैं। हॉग ने अपनी वीडियो में आईपीएल में पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी करने वाले 7 गेंदबाजों को चुना है। गौर करने वाली बात यह है कि इसमें 3 स्पिनर्स, एक ऑलराउंडर और 3 तेज गेंदबाजों को रखा है।

ब्रैड हॉग ने जिन 6 गेंदबाजों को रखा है इसमें जहीर खान, मुनाफ पटेल, मोर्ने मोर्कल, सुनील नारेन, रविचंद्रन अश्विन, शेन वॉटसन और हरभजन सिंह को रखा है। हॉग ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में 4 भारतीय और तीन विदेशी खिलाड़ियों को रखा है।

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं

जहीर खान को चुनने का कारण बताते हुए हॉग ने बताया कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेंद के स्विंग तो कराते ही है, लेकिन साथ में उनके पास काफी कटर्स भी मौजूद है। इसी वजहसे बल्लेबाजों को उनको खेलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद उन्होंने मुनाफ पटेल को लेकर कारण बताया कि वो बल्लेबाजों की उम्मीद से ज्यादा तेज गेंदबाजी करते हैं और उनकी लाइन काफी अच्छी रहती है। उनको सीम मूवमेंट भी मिलती है, जिसके कारण उनके खिलाफ रन बनाना इतना आसान नहीं होता है।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को लेकर हॉग का कहना है कि उनके पास हाइट है और उन्हें एक्स्ट्रा बाउंस मिलता है और उनकी रफ्तार भी तेज है। पावरप्ले में उनके खिलाफ खेलना काफी मुश्किल होता है। स्पिनर्स के तौर पर हॉग ने तीनों ही ऑफस्पिनर को रखा है। इन तीनों को पहले 6 ओवरों में गेंदबाजी करने का काफी अनुभव भी है और इनके आंकड़े भी काफी अच्छे हैं।

इससे पहले उन्होंने ब्रैड हॉग ने उन बल्लेबाजों के नाम बताए थे, जिनके खिलाफ आईपीएल में उन्हें गेंदबाजी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि ब्रैड हॉग आईपीएल का अहम हिस्सा रहे हैं, इस बीच वो राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेले हैं।

Quick Links