Yuzvendra Chahal mention karma Instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से काफी परेशान नजर आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक फाइनल होने की खबर आई थी। धनश्री से अलग होने के बाद उन्होंने जैसे सोशल मीडिया से दोस्ती कर ली हो। वह पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं और कुछ ऐसा शेयर कर देते हैं, जिसे देख फैंस के बीच अलग ही हलचल मच जाती है। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का चार साल का रिश्ता खत्म हो गया, जिसकी वजह से युजवेंद्र चहल काफी मायूस नजर आ रहे हैं। हालांकि, युजवेंद्र को अपने फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है, या यूं कहें कि पूरा सोशल मीडिया चहल के पक्ष में बोल रहा है।
वहीं, इस तलाक के बाद फैंस धनश्री वर्मा के पीछे पड़ गए हैं और उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इसी बीच युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इशारों-इशारों में धनश्री वर्मा पर तंज करते हुए कर्मा के बारे में खास बात कही है।
युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा पर कसा तंज
मंगलवार शाम, युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने नए फोटोशूट की दस तस्वीरें शेयर की हैं। चहल ने इस तस्वीर में ओवरकोट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है, जो कि काफी यूनिक भी लग रहा है। वहीं, उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन पर इशारों-इशारों में धनश्री वर्मा पर तंज कसते हुए लिखा, "कर्मा कभी अपना पता नहीं भूलता है।" शायद युजवेंद्र चहल अपने कैप्शन के जरिए यह समझाना चाह रहे थे कि हर किसी को अपने कर्मों की सजा जरूर मिलती है।
बता दें कि युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलेंगे। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में चहल को खरीदा था। आपको बता दें कि चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर हैं। चहल की पर्सनल लाइफ का असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर ना पड़े, इसके लिए फैंस उन्हें खूब मोटिवेट कर रहे हैं।