टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 के आखिरी पड़ाव तक पहुंचने में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) असफल रही। अब भारत के सामने न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज जीतने की चुनौती होगी। भारतीय टीम अपने इस अभियान की शुरुआत करने के लिए न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन में पहुंच गई है। दोनों देशों के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला इसी शहर में 18 नवंबर को खेला जाएगा।
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahl) ने वेलिंग्टन पहुंचने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। इस तस्वीर में चहल के साथ हर्षल पटेल, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर नजर आ रहे हैं। चारों भारतीय खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
चहल ने फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
लड़कों का दिन।
3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया
भारत के न्यूजीलैंड दौरे का आगाज 18 नवंबर से होगा जबकि इस दौरे का आखिरी मैच दोनों टीमों के बीच 30 नवंबर को जायेगा। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है, वहीं शिखर धवन वनडे टीम के कप्तान होंगे। तीन टी20 मैचों का पहला मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। दूसरा मैच 20 नवंबर को माउंट मोंगानुई में और आखिरी टी20 नेपियर में 22 नवंबर को आयोजित होगा।
टी20 सीरीज के समापन के ठीक बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी जिसका पहला मैच 25 नवंबर को ऑकलैंड में आयोजित होगा। दूसरा वनडे 27 नवंबर को हैमिल्टन और अंतिम वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस दौरे के लिए केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने आराम दिया है। इनकी जगह कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।