किरोन पोलार्ड के संन्यास को लेकर भावुक हुआ भारतीय खिलाड़ी, लिखा खास संदेश

युजवेंद्र चहल ने किरोन पोलार्ड के साथ तस्वीर साझा की
युजवेंद्र चहल ने किरोन पोलार्ड के साथ तस्वीर साझा की

13 सालों तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेले किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने आईपीएल (IPL) से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनके फैंस के लिए यह बेहद भावुक है। हालांकि पोलार्ड अब भी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में जुड़े रहेंगे। उनके संन्यास को लेकर भारतीय लेग स्पिनर और आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी एक खास संदेश लिखा है।

पोलार्ड को संन्यास के बाद फैंस और साथी खिलाड़ियों द्वारा आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी कड़ी में युजवेंद्र चहल ने भी पोलार्ड के लिए एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने पोलार्ड के साथ तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही उनके लिए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है। चहल ने लिखा,

आपको शानदार करियर के लिए बधाई पॉली। आप एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं और आपको गेंदबाजी करना आसान नहीं था। आपने मैदान पर अपने निडर रवैये से बहुतों को प्रेरित किया। आपको दूसरी पारी में जाने के लिए शानदार सफलता और खुशी की कामना। आपके साथ मैदान पर होने वाली हंसी-मजाक की कमी हमेशा खलेगी।

चहल के इस पोस्ट फैंस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि पोलार्ड आईपीएल के एक खास खिलाड़ी है और इस सीजन में उन्हें खेलते ना देखना बहुत मुश्किल होगा। वहीं कई फैंस उनकी आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

बता दें, इससे पहले हार्दिक पांड्या ने भी उनके लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने पोलार्ड के साथ तस्वीरें साझा कर उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि वो उनके साथ खेलना मिस करेंगे।

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल के लिए जब अपनी रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी की थी उसमें किरोन पोलार्ड का भी नाम था। हालाँकि, पोलार्ड ने पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी और कहा था कि वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ किसी भी टीम से नहीं खेलेंगे। 13 सालों तक मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलने के बाद अब वो उनके साथ कोच के रूप में जुड़े रहेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar