टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने पेट्रोल पंप पर काम करना किया शुरू? युजवेंद्र चहल ने लिए मजे; शेयर की तस्वीर

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल और पृथ्वी शॉ की तस्वीर (photo credit: instagram/yuzi_chahal23)

Yuzvendra chahal shares Prithvi Shaw picture: भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं। क्रिकेट के मैदान में प्रदर्शन के साथ-साथ चहल अक्सर मस्ती करते हुए नजर आते हैं। फैंस को युजवेंद्र का मजाकिया अंदाज काफी पसंद आता है, जिसकी वजह से चहल सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करें, फैंस लाइक और कमेंट की लाइन लगा देते हैं। चहल के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर 9.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस बीच उन्होंने एक ऐसी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसे देखने के बाद आप भी हंसने लग जाएंगे।

युजवेंद्र चहल ने शेयर की मजेदार इंस्टाग्राम स्टोरी

स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ जुलाई 2021 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। फिलहाल इस वक्त शॉ और युजवेंद्र चहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इसी दौरान चहल ने मजाकिया अंदाज में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पर एक खास तस्वीर शेयर की, जिसमें पृथ्वी शॉ पेट्रोल पंप पर एक कार में फ्यूल भरते हुए नजर आ रहे हैं। चहल ने स्टोरी पर लिखा कि वह वापस आ गया। इसके बाद शॉ ने भी चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने अकाउंट से शेयर कर लिखा कि आपसे जल्दी भरवाउंगा।

युजवेंद्र चहल और पृथ्वी शॉ ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/yuzi_chahal23,prithvishaw)
युजवेंद्र चहल और पृथ्वी शॉ ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/yuzi_chahal23,prithvishaw)

कम उम्र मे ही पृथ्वी शॉ ने पा ली थी सफलता

पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में शानदार फॉर्म दिखाई है, लेकिन टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं। आपको बता दें कि शॉ ने काफी कम उम्र में ही सफलता पा ली थी। यहां तक कि उनकी तुलना कई दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ भी की जाने लगी थी।

साल 2013 में पृथ्वी ने मुंबई के एक क्लब मैच में 500 से ज्यादा रन की पारी खेली थी और चर्चा में आ गए थे। बाद में, उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता था। वह टीम इंडिया में भी आए, लेकिन फिर कुछ समय में ही बाहर हो गए। उनका नाम कई विवादों में भी जुड़ता रहा है, जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें भी बढ़ती गईं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now