पैट कमिंस दूसरी बार बनने वाले हैं पिता, वाइफ बैकी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 

पैट कमिंस
पैट कमिंस और उनकी पत्नी की तस्वीर(Photo credit: x.com/TUnlimitedd, instagram/becky_cummins)

Pat Cummins Will Become Father Second Time :ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस के घर बहुत जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है। उनकी वाइफ बैकी कमिंस ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही यह कपल पैरेंट्स बनने वाला है। बता दें पैट कमिंस दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। अक्टूबर 2021 में इस कपल ने दुनिया में बेटे का स्वागत किया था। उसका नाम एल्बी है।

Ad

2022 में पैट कमिंस और बैकी ने की थी शादी

पैट कमिंस और उनकी वाइफ बैकी ने लव मैरिज की है। यह कपल बहुत समय से एक साथ है 2020 में इस कपल ने सगाई की थी और सगाई के दो साल बाद अगस्त 2022 में शादी की थी। वहीं सगाई से पहले से पैट कमिंस और बैकी एक दूसरे को जानते थे।

पैट कमिंस के दूसरी बार पिता बनने पर वाइफ बैकी ने सोशल मीडिया पर खुशी जताते हुए लिखा, "हमें आप सबके साथ यह खुशखबरी बताने में बहुत अच्छा लग रहा है। हम अपने बच्चे से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं, इस नए बच्चे के आने से हमारे जीवन में एक नयापन आने वाला है." बैकी के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और बधाई दे रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स भी अपने साथी दोस्त को बधाई दे रहे हैं।

Ad

पैट कमिंस ने क्रिकेट से 8 हफ्तों का लिया ब्रेक

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पत्नी के प्रेग्नेंट होने के बीच क्रिकेट से 8 हफ्तों का ब्रेक लिया है। पैट कमिंस का कहना है कि इस ब्रेक में वह भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खुद को तैयार करेंगे। इसी कड़ी में कमिंस ने बताया कि वो 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से लगातार और बिना ब्रेक लिए गेंदबाजी कर रहे थे। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर को शुरू होगी और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी को शुरू होगा

पैट कमिंस के लिए पिछला साल रहा बेहद खास

कमिंस के लिए साल 2023 लकी साबित हुआ था। क्योंकि पैट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती और साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का विजेता बनाया। इसी के साथ IPL टीम सनराइजर्स ने इस साल फाइनल तक का सफर तय किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications