पैट कमिंस का भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बड़ा फैसला, क्रिकेट से लिया लंबा ब्रेक; खास कारण आया सामने 

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One - Source: Getty
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One - Source: Getty

Pat Cummins takes long break to prepare for Border-Gavaskar Trophy: भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा ऐलान किया है। कमिंस ने दो महीने के ब्रेक की घोषणा की है, ताकि वह अपना पूरा ध्यान नवंबर-दिसंबर में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर लगा सकें। यह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहा है, इसी वजह से अब वह खुद को तरोताजा करने के लिए समय ले रहे हैं। इसी वजह से उन्हें हाल ही में यूके दौरे के लिए घोषित हुए सीमित ओवरों के ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में भी शामिल नहीं किया गया था।

Ad

पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लिया था और इसके बाद, फ्रेंचाइजी लीग के तहत अमेरिका में होने वाली मेजर क्रिकेट लीग में खेलते नजर आए थे। हालांकि, उन्हें स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया है। इसी वजह से अब वह खुद पूरी तरह ब्रेक लेकर जबरदस्त वापसी के मूड में हैं।

पैट कमिंस ने बताई ब्रेक के पीछे बड़ी वजह

फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए, पैट कमिंस ने अपने ब्रेक के फैसले को लेकर कहा,

"ब्रेक के बाद वापस आने वाला हर कोई थोड़ा तरोताजा होता है, आपको इसका पछतावा नहीं है, मैं मूल रूप से लगभग 18 महीने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से नॉन-स्टॉप गेंदबाजी कर रहा हूं। ब्रेक लेने से मुझे सात या आठ सप्ताह का अच्छा मिलेगा, जिससे शरीर ठीक हो सके, और गर्मियों में आने वाले सीजन के लिए तैयार हो सकते। इससे खुद को फिट रखना आसान है और चोटिल होने की संभावना भी कम हो जाती है। एक सप्ताह तक जिम जाने के बाद आज दर्द सा महसूस हो रहा है। ये सब लगातार गेंदबाजी के कारण हो सकता है। हालांकि, सीजन के दौरान आपको थोड़ा ज्यादा ही फिट रहना होता है।"

आपको बता दें कि 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगामी संस्करण में पांच टेस्ट मैच होंगे। ऑस्ट्रेलिया 2017 के बाद से ट्रॉफी को हासिल करने में असफल रहा है, क्योंकि भारत लगातार चार सीरीज से विजेता रहा है। इसमें 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर पर शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस बार पैट कमिंस चाहेंगे कि उनकी कप्तानी वाली टीम भारत को हैट्रिक पूरा करने से रोके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications