मैंने तुम्हारी वजह से क्रिकेट से संन्यास लिया...एबी डीविलियर्स ने भारत के दिग्गज गेंदबाज को लेकर दिया बड़ा बयान

England v South Africa - Royal London ODI
England v South Africa - Royal London ODI

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने अपने संन्यास को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा है कि टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल बार-बार उनको आउट कर रहे थे और इसी वजह से उन्होंने तंग आकर क्रिकेट से संन्यास ले लिया। डीविलियर्स के मुताबिक वो चहल के 'बनी' बन गए थे।

दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके इस फैसले से उस वक्त हर कोई हैरान था, क्योंकि डीविलियर्स अच्छी खासी बल्लेबाजी कर रहे थे और पूरी तरह से फिट भी थे। डीविलियर्स ने अपने आप को क्रिकेट जगत के शीर्ष बल्लेबाजों में स्थापित किया था। उन्होंने 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन बनाए थे और उच्चतम स्कोर 278 रन रहा। वहीं 228 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 9577 बनाए।

युजवेंद्र चहल मेरे खिलाफ काफी सफल रहे थे - एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स ने अब बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 2018 में जब इंडिया की टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तो उस वक्त युजवेंद्र चहल ने उन्हें काफी परेशान किया था। डीविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा था,

मैं अपने होम ग्राउंड सेंचूरियन में खेल रहा था और मुझे याद है कि गर्मी बहुत पड़ रही थी। 30 रन के आस-पास बनाकर मैं काफी थक चुका था और सोचा कि कुछ आसान बाउंड्री लगाऊं। हालांकि चहल को ये बात पता थी कि मैं हिट लगाने की कोशिश करुंगा। उनके पास काफी दिमाग है, क्योंकि वे चेस प्लेयर हैं। मुझे अभी भी बेल्स का साउंड याद है। उसके लिए युजवेंद्र चहल आपको धन्यवाद। आप ही वो असली कारण थे, जिसकी वजह से मैंने संन्यास लिया था। मैं अब आपका बनी हूं।

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल और एबी डीविलियर्स आईपीएल में कई सालों तक आरसीबी के लिए साथ में खेले।

Quick Links

App download animated image Get the free App now