धनश्री वर्मा के ऊपर पैपराजी ने कसा तंज, कहा- जिसके पास मर्सिडीज होती...

धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा की तस्वीर (photo credit: viralbhayani)

Dhanashree Verma New Video: भारतीय क्रिकेट के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। धनश्री वर्मा अपनी डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वहीं उनके फैंस भी उन्हें बहुत लाइक करते हैं। धनश्री को ट्रेंड में रहना काफी पसंद है। वे अलग- अलग लुक्स में वीडियो शेयर करती रहती हैं।

भारतीय टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल जहां स्टार क्रिकेटर हैं, वहीं धनश्री पेशे से कोरियोग्राफर हैं। दोनों ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। जिससे जाहिर है कि दोनों के पास किसी चीज की कमी नहीं होगी। ऐसे में धनश्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसी अनजान ने धनश्री की लग्जरी लाइफ को लेकर तंज कसा। जिसके बाद वहां मौजूद सभी शख्स हसंने लगते हैं।

बारिश अच्छी होती है लेकिन परेशानी हो जाती है- धनश्री

हाल ही में धनश्री को पैपराजी से बातचीत करते हुए देखा गया। वीडियो में आप देख सकते हैं धनश्री से जब पूछा गया कि उन्हें बारिश कैसी लगती है? इस पर उन्होंने चलते-चलते जवाब देते हुए कहा कि बारिश का मौसम अच्छा होता है लेकिन बहुत लोगों को बारिश से परेशानी हो जाती है।

जिसके पास मर्सिडीज है उसको क्या दिक्कत बारिश में?

धनश्री अपनी बात खत्म करके कार में बैठने ही वाली होती हैं कि तब धनश्री की बातों पर एक अनजान व्यक्ति तंज कसते हुए कहता है कि जिसके पास मर्सिडीज है, उसको क्या दिक्कत। उसको मौसम से क्या ही फर्क पड़ेगा। उस शख्स की बात सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।इतना सुन धनश्री भी हंस पड़ती हैं और जवाब देते हुए कहती हैं कि दिक्कत सभी को होती है बारिश से।

लंबे समय बाद आंखों में काजल लगाकर पोस्ट की थी फोटो

धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही में धनश्री ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने काफी समय बाद आंखों में काजल और लाइनर लगाया था। इस बात का जिक्र उन्होंने फोटो के कैप्शन में किया था और पूछा था क्या मैं रोजाना काजल और आईलाईनर लगाऊं। धनश्री की इस तस्वीर को फैंस ने खूब लाइक और कमेंट किए थे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now