Yuzvendra Chahal Will Play in County Championship: भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले काफी समय से एक्शन से दूर हैं, लेकिन अब वो जल्द IPL 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। चहल इस बार पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा होंगे। IPL के आगाज से पहले चहल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, चहल आईपीएल के 18वें सीजन के बाद इंग्लैंड के जाएंगे। जहां वो नॉर्थेम्प्टनशायर की ओर से काउंटी चैंपियनशिप 2025 और वन-डे कप खेलेंगे। यह जानकारी इंग्लिश क्लब ने गुरुवार को शेयर की।
काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे युजवेंद्र चहल
नॉर्थेम्प्टनशायर ने घोषणा की है कि चहल 22 जून से काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू अभियान के लिए उपलब्ध होंगे, जिसकी शुरुआत मिडलसेक्स के खिलाफ घरेलू मैच से होगी। भारतीय लेग स्पिनर 4 अप्रैल से शुरू होने वाले सीजन के पहले सात मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि वो इंग्लैंड जाने से पहले 22 मार्च से 25 मई तक चलने वाले आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा होंगे। इसके बाद वह इंग्लैंड में होने वाले रेड-बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले एक महीने का ब्रेक लेंगे।
2024 में चहल ने चार काउंटी चैंपियनशिप मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे और वन-डे कप में केंट के खिलाफ लिस्ट ए मैच में पांच विकेट अपने नाम किए थे। पिछले साल काउंटी चैंपियनशिप में डर्बीशायर के खिलाफ खेले मैच में उन्होंने 99 रन देकर 9 विकेट चटकाए थे, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
चहल एक बार फिर से नॉर्थेम्प्टनशायर के लिए खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस संदर्भ में चहल ने कहा, 'मैंने पिछले सीजन में यहां खूब एन्जॉय किया था, इसलिए मैं फिर से टीम में शामिल होने को लेकर काफी खुश हूं। उस ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं और मैं फिर से उसका हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। हमने सीजन के आखिर में कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेला, इसलिए उम्मीद है कि हम उसे दोहराने में सक्षम होंगे और कुछ मैच जीतेंगे'
गौरतलब हो कि चहल को हाल ही में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान भारत का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया था। वह आरजे महवश के साथ स्टैंड में बैठे हुए दिखाई दिए थे।