‘Happy Birthday Love!’ युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को किया विश; खूबसूरत फोटोज के साथ लुटाया प्यार

युजवेंद्र चहल
/युजवेंद्र चहल और धनश्री की तस्वीर (photo credit: instagram/yuzi_chahal23)

Yuzvendra Chahal wished wife Dhanashree Verma birthday: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा आज अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। हालांकि उनके इस खास मौके पर युजवेंद्र चहल उनके पास नहीं है, लेकिन चहल चाहें जहां हों वह अपनी पत्नी पर प्यार लुटाना नहीं भूलते हैं। युजवेंद्र चहल अक्सर पत्नी धनश्री की तस्वीर शेयर करते रहते हैं, वहीं फैंस भी दोनों को एक साथ देखना पसंद करते हैं। धनश्री के स्पेशल डे पर चहल ने कई खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं।

युजवेंद्र चहल इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इंग्लैंड और भारत के समय में दिन और रात का अंतर होता है, जिसकी वजह से चहल धनश्री को बर्थडे विश करने में लेट जरूर हो गए हैं। चहल से पहले धनश्री के कई करीबी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे चुके हैं। लेकिन समय मिलते ही चहल ने पत्नी धनश्री को सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी।

युजवेंद्र चहल ने खास अंदाज में धनश्री को किया बर्थडे विश

युजवेंद्र चहल ने आज दोपहर यानि शुक्रवार को पत्नी धनश्री के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर की। चहल ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी करीब 10 तस्वीरें शेयर की। जिसमें उन्होंने अपनी सगाई की तस्वीर और धनश्री के साथ बिताए खास पलों की तस्वीर साझा की, साथ ही उन्होंने इन तस्वीरों पर प्यार भरा कैप्शन लिखा "Another year older, another year more fabulous! Happy Birthday, love (आगे हार्ट इमोजी और केक की इमोजी बनाई) "।। "एक और साल पुराना हो गया, एक और साल और भी शानदार हो गया! जन्मदिन मुबारक हो, लव।"

फैंस ने भी धनश्री को दी जन्मदिन की बधाई

फैंस भी युजवेंद्र चहल की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। हर कोई कमेंट बॉक्स में धनश्री को जन्मदिन की बधाई दे रहा है। धनश्री जब भी कोई रील सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो फैंस हमेशा उनकी पोस्ट पर यह कमेंट जरूर करते हैं कि एक रील युजवेंद्र सर के साथ भी बनाएं। फैंस भी युजवेंद्र और धनश्री को साथ में देखना पसंद करते हैं, ऐसे में युजवेंद्र और धनश्री की एक साथ इतनी तस्वीरों को देख फैंस बेहद खुश हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now