शोएब अख्तर के भारत-पाक वनडे सीरीज को लेकर दिए सुझाव पर जहीर अब्बास ने दिया बड़ा बयान

भारत- पाक मैच
भारत- पाक मैच

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में एक प्रस्ताव दिया था कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज करवाई जाए और यह खाली स्टेडियम में हो। इतना ही नहीं शोएब अख्तर ने आगे कहा कि इस सीरीज को काफी लोग देखेंगे क्योंकि लॉक डाउन के कारण लोग अपने घरों में हैं और क्रिकेट की सभी तरह की गतिविधियां बंद हैं। इस सीरीज से जो आमदनी हो वो दोनों देशों में बांट दी जाए और सरकार इन पैसों को इस्तेमाल कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में करें। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास को लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी कोई सीरीज नहीं हो सकती।

जहीर अब्बास ने एक इंटरव्यू में कहा,'मुझे लगता है कि यह बहुत मुश्किल है। हम लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं इसे निकट भविष्य में नहीं देख रहा हूं।'

ये भी पढ़े- डेविड वॉर्नर ने किया रविन्द्र जडेजा की तलवारबाजी का स्टाइल कॉपी, मिला ये जवाब

गौरतलब, है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी पूरा विश्व एक तरह से ठप्प पड़ा है और इस वायरस के कारण क्रिकेट टूर्नामेंट भी रद्द किए जा चुके हैं। इस वायरस के कारण ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला रद्द किया था। वहीं आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है और इसके भविष्य को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।

जहीर अब्बास ने कराची से भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘खेलों के बिना जीवन उबाऊ है, लेकिन सेहत सर्वोपरि है। यह अभूतपूर्व हालात हैं। मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा कि दुनिया भर में जिंदगियां मानों थम गई हैं। इसका असर हर देश पर और हर चीज पर पड़ेगा, खेल भी अछूते नहीं हैं। आर्थिक नुकसान का अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता।’

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now