भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम टेस्ट मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो इस मुकाबले का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। जहीर खान के मुताबिक खेल के चौथे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और भी आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे।
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 250 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है। टीम इंडिया चाहेगी कि इंग्लैंड के सामने एक ऐसा टार्गेट रखा जाए जिसे वो हासिल ना कर पाएं। इसी वजह से खेल के चौथे दिन भी टीम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेगी।
जहीर खान के मुताबिक तीसरा दिन काफी रोमांचक रहा और दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने कहा 'मेरे हिसाब से दिन के खेल का तीसरा सेशन दोनों ही टीमों के नाम रहा। मुझे बेन स्टोक्स का स्पेल काफी पसंद आया। एंडरसन ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और स्टुअर्ट ब्रॉड और मैथ्यू पॉट्स का परफॉर्मेंस भी शानदार रहा। रन बनते रहे और ज्यादा विकेट नहीं गिरे लेकिन टेस्ट मैच के लिए लिहाज से ये काफी एक्साइटिंग सेशन था।'
ऋषभ पंत करेंगे आक्रामक बैटिंग - जहीर खान
जहीर खान ने आगे ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि चौथे दिन हमें उनसे ताबड़तोड़ शॉट्स देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा 'मुझे पूरा यकीन है कि पंत खेल के चौथे दिन ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे। तीसरे दिन उन्होंने अपने आपको रोककर रखा, क्योंकि स्टंप होने वाला था और भारतीय टीम एक पॉजिटिव नोट के साथ दिन का खेल खत्म करना चाहती थी। जब गेंद उनके पाले में थी तो उन्होंने कुछ बेहतरीन फ्लिक शॉट्स खेले। भारतीय टीम ये नहीं सोचेगी कि इस मैच में अब कितना समय बचा है। वे नॉर्मल तरह से ही बल्लेबाजी करेंगे।'