भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजी के लिए अनुभव काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। उनके मुताबिक इशांत शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड इतना शानदार नहीं है, इसके बावजूद वो टीम के अहम गेंदबाज होने वाले हैं, क्योंकि उन्हें वहां के हालातों में खेलने का अनुभव है। इसके अलावा जहीर खान ने पहले टेस्ट में भारत को किन तेज गेंदबाजों के साथ खेलना चाहिए, इस बारे में भी बताया है।
जहीर खान ने कहा, "आप हमेशा आंकड़ों की तरफ नहीं देख सकते हैं। इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में 10 मैच खेले हैं और उनकी औसत काफी ज्यादा है, लेकिन उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है। वो दूसरे गेंदबाजों से बात कर सकते हैं, जोकि काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।"
पहले टेस्ट में जहीर खान के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार को जगह नहीं मिलनी चाहिए। इसके अलावा इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव में से तीन गेंदबाज खेलना चाहिए।
तेज गेंदबाजों को लेकर जैक ने कहा, "शमी इस समय अच्छी लय में हैं और वो उन्होंने इंग्लैंड में अच्छा भी किया। बुमराह एक्स फैक्टर हो सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि वो सभी मैच खेलेंगे। उमेश स्ट्राइक गेंदबाज हो सकते हैं। आपके पास यह चार गेंदबाज है, जिनमें से तीन खेलने चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह के हालात होने वाले हैं, वहां भुवी को मदद नहीं मिलेगी। इसी वजह से पहले टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल है।"
भारतीय टीम ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ लगभग सभी गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी नहीं की, जो यह दिखाता है कि पहले मैच के लिए उन्हें जगह मिलना मुश्किल है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है और देखना दिलचस्प होगा कि कौन से तेज गेंदबाजों के साथ भारत मैदान में उतरती है।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें