इंग्लैंड (England) दौरे के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में चुने गए अर्जन नागवासवाला काफी सुर्ख़ियों में हैं और हर कोई उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक भी नजर आता है। हालांकि उन्हें भारतीय टीम के स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। इस गेंदबाज ने अपने आदर्श के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरे फेवरेट जहीर खान हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी गेंदबाजी के आदर्श और प्रेरणा हमेशा जहीर खान रहे हैं क्योंकि वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी रहे हैं। मैंने उन्हें भारत के लिए खेलते हुए और वास्तव में अच्छा करते हुए देखा है। बातचीत में आगे अर्जन ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल की प्रशंसा की। अर्जन ने पार्थिव को अपने खेल में सुधार करने और घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के दौरान हमेशा उनका समर्थन करने के का श्रेय दिया। पटेल उस समय गुजरात के कप्तान थे जब नागवासवाला ने प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी में पदार्पण किया था।
अर्जन नागवासवाला का पूरा बयान
इस गेंदबाज ने कहा कि मैंने 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी (पार्थिव पटेल) कप्तानी में अपनी शुरुआत की है। वह जिस तरह से अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं और खेल के दौरान उनका संचालन पूरी तरह से एक अलग स्तर पर होता है। वह मुझसे कहते थे कि तुम्हें गेंद से अपनी भूमिका पता होनी चाहिए। उन्होंने हमेशा खेल में योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि हमारी योजनाओं को क्रियान्वित करते समय हमें खुद पर विश्वास करना चाहिए।
गौरतलब है कि अर्जन नागवासवाला को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में कुल बीस खिलाड़ियों का चयन किया गया है। स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से प्रसिद्ध कृष्णा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल करने जैसी कोई जानकारी अब तक बीसीसीआई की तरफ से नहीं आई है।