Muslim Indian Cricketers Married To Hindu Girls: भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने धर्म की दीवारें तोड़कर अपने प्यार को पाया है। कहा जाता है ना कि प्यार को पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और कई हदें पार करने के बाद ही हासिल होता है। भारत के कुछ क्रिकेटर्स ने इसे सच साबित करके भी दिखाया है। इन खिलाड़ियों ने अपने धर्म से ऊपर उठते हुए जीवनसाथी चुना है, जिसमें कई बड़े क्रिकेटर्स के नाम शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 मुस्लिम भारतीय क्रिकेटर्स और उनकी हिन्दू धर्म वाली पत्नी का जिक्र करने जा रहे हैं।
1. जहीर खान और सागरिका घाटगे
भारत के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की शादी साल 2017 में सगारिका घाटगे नाम की बॉलीवुड अभिनेत्री से हुई थी। सागारिका हिन्दू परिवार से आती हैं। जहीर और सागारिका की पहली मुलाकात एक दोस्त की पार्टी के दौरान हुई थी। एक बार डिनर के दौरान जहीर ने अपने सागरिका से अपने प्यार का इजहार कर दिया था। यहीं से इनकी जिंदगी में नए सफर की शुरुआत हुई। बता दें कि सागरिका लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्म 'चक दे इंडिया' में काम कर चुकी हैं।
2. मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर
भारतीय क्रिकेट टीम के 'टाइगर' कहे जाने वाले मंसूर अली खान पटौदी ने भी हिंदू लड़की से शादी की थी। मंसूर क्रिकेट प्रेमियों के बीच अपने शानदार खेल की वजह से जाने जाते थे। वह खेल के साथ-साथ अपनी लव लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहे थे। उन्होंने साल 1968 में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से शादी की थी। मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। नवाब पटौदी पहली नजर में ही शर्मिला पर अपना दिल हार बैठे थे।
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी हिंदू लड़की से शादी की थी। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से दूसरी शादी की थी। बता दें, संगीता के साथ अजहर के अफेयर के कारण उन्हें अपनी पहली पत्नी से तलाक लेना पड़ा था। लेकिन उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा नहीं चली और 2010 में ये कपल भी अलग हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजहर से शादी के लिए संगीता ने अपना धर्म तक बदल लिया था और इस्लाम अपना लिया था।
4. मोहम्मद कैफ और पूजा यादव
टीम इंडिया के इतिहास के जबरदस्त फील्डर में से एक माने जाने वाले पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ भी अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। साल 2011 में मोहम्मद कैफ ने पूजा यादव नाम की लड़की से शादी रचाई थी। दोनों एक दूसरे को चार साल तक डेट करते रहे थे और फिर शादी करने का फैसला किया था। पूजा उस समय दिल्ली में एक जर्नलिस्ट के रूप में काम करती थीं।