ज़हीर खान ने मुंबई इंडियंस के द्वारा रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किये जाने को लेकर दी प्रतिक्रिया 

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं

आईपीएल (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है और इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का भी नाम है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं, वहीं बुमराह तेज गेंदबाजी के लीडर हैं। इन दोनों को रिटेन जाने को लेकर टीम के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट ऑपरेशन्स ज़हीर खान ने कहा कि इन्हें लेकर ज्यादा कुछ सोचने को नहीं था।

मुंबई ने अपने शानदार स्क्वॉड में से कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और विदेशी खिलाड़ी के रूप में किरोन पोलार्ड को चुना है।

स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान जहीर खान से पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करने से पहले मुंबई इंडियंस ने विस्तार से चर्चा नहीं की। उन्होंने जवाब देते हुए कहा,

बिल्कुल, वहां सोचने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था। जो खिलाड़ी पिछले इतने सालों से लीडर हैं, उनमें आप पोलार्ड को भी शामिल कर सकते हैं. पोलार्ड ने भी 2010 में MI के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी। अब उन्हें इस प्रारूप में सबसे मजबूत फिनिशर माना जाता है

दूसरे खिलाड़ियों को रिलीज करते हुए निराशा हुयी - जहीर खान

ज़हीर खान ने बताया कि नेतृत्व और निरंतरता को ध्यान में रखते हुए रिटेंशन सूची तय करने में मदद मिली। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि मुंबई इंडियंस अपने अन्य खिलाड़ियों को रिलीज करते समय निराश थी। उन्होंने आगे कहा,

जब आप मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट देखेंगे, तो आप उन लीडर्स और खिलाड़ियों को देखेंगे जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। हां, जिन्हें हम रिटेन नहीं कर सके, उन्हें हमें भारी मन से छोड़ना पड़ा।

मुंबई इंडियंस ने पांड्या ब्रदर्स, इशान किशन, ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर समेत कई बड़े नामों को रिलीज किया है। देखना होगा मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को यह फ्रेंचाइजी दोबारा शामिल करने की कोशिश करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now