मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मेंटर जहीर खान (Zaheer Khan) ने सोमवार को कहा कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सीनियर स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिल रहा था, तब उन्होंने धैर्य बनाए रखा और अपने खेल पर काम करते रहे। खान ने कहा कि भारत के कॉल-अप की प्रतीक्षा में मुंबई इंडियंस के स्टार की ताकत वर्षों से उनकी निरंतरता थी। जहीर खान को सूर्यकुमार यादव की निरन्तरता को टीम में चयन का कारण माना।
जहीर खान ने एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले तीन आईपीएल में सूर्या की निरंतरता उनके साथ खड़ी रही। इसके अलावा घरेलू सर्किट से भी उन्हें मदद मिली। वह ऐसा व्यक्ति है जिसने इस अवसर को पूरी तरह से प्राप्त किया है और उसने बहुत मेहनत की है, और कई बार आपको धैर्य रखना पड़ता है। कई बार जब आप प्रदर्शन कर रहे होते हैं, तब मौका भी नहीं मिलता है। सूर्या के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा था और उन्होंने खुद को बहुत अच्छे से संभाला। और उसके आस-पास के लोग भी उसे बता रहे थे कि आपको धैर्य रखना होगा और आप जो कर रहे हैं उसे करते रहिए और जब वह शुरू होता है तो यह उसके दृष्टिकोण में दिखाई देता है।
सूर्यकुमार यादव ने किया प्रभावित
सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जब मौका मिला तो अपनी पहली ही पारी में खेलते हुए उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए अर्धशतक जमा दिया। इसके बाद अगली पारी में भी उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए यह दिखा दिया कि वह क्यों इस टीम में आने के लायक हैं।
हालांकि वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन टीम का हिस्सा वह थे। आईपीएल में मुंबई के लिए नम्बर तीन पर खेलते हुए वह बेहतरीन प्रदर्शन हर सीजन में करते रहे हैं। इस बार भी उनसे उम्मीदें रहेंगी।