Fan comment on Sagarika Ghatge Instagram post: क्रिकेट और बॉलीवुड का सालों पुराना रिश्ता है। कई भारतीय क्रिकेटर की शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस से हुई है। इनमें से एक पूर्व क्रिकेटर जहीर खान भी हैं। जहीर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी की है। शादी के बाद सागरिका ने एक्टिंग की दुनिया से पूरी तरह दूरी बना ली है।
एक्टिंग से दूर रहकर भी सागरिका घाटगे अपनी खूबसूरती से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। सागरिका घाटगे ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिन्हें देखकर एक फैन ने खास तरह से उनकी तारीफ की है।
सागरिका घाटगे की खूबसूरती पर फिदा हुआ फैन
सागरिका घाटगे जब भी कोई तस्वीर शेयर करती हैं, फैंस उनकी तारीफ करते नही थकते हैं। इसी तरह का नजारा सागरिका की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला, जो एक्ट्रेस ने शनिवार सुबह अपनी इंंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी दो तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है। पोस्ट की पहली तस्वीर में सागरिका और जहीर खान एक साथ नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि From sunlit vibes to starry nights, same look, different glow।
फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने सागरिका की खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा कि सूरज से दूर रहो...आप उसके बिना भी चमकती हो। वहीं एक अन्य फैन ने सागरिका घाटगे और जहीर खान के बॉन्ड के बारे में कमेंट करते हुए लिखा कि आप एक-दूसरे के लिए ही बने हो।
सागरिका घाटगे का बॉलीवुड करियर
सागरिका घाटगे ने शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य प्रीति सबरवाल का किरदार निभाया था। सागरिका ने इसके अलावा भी कई फिल्मों में भी काम किया, जिनमें फॉक्स, मिले ना मिले हम और रस जैसी फिल्में शामिल हैं। वह पंजाबी और मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
सागरिका घाटगे ने अपने फिल्मी करियर के पीक पर 2017 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान से शादी की थी। शादी के बाद सागरिका ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली और अपने पति के साथ खुशहाल जीवन जी रही हैं।