Zaheer Khan Sagarika Ghatge Celebrate 7th wedding anniversary: पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और उनकी पत्नी एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के लिए आज का दिन यानी 23 नवंबर बेहद खास है, क्योंकि आज के दिन ही यह कपल धर्म की दीवार को तोड़कर हमेशा- हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गया था। जहीर खान और सागरिका घाटगे आज अपनी शादी की सातवीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं।
इस खास मौके पर एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जहीर खान को खास अंदाज में एनिवर्सरी विश की है। जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की एनिवर्सरी के खास मौके पर रोहित शर्मा की वाइफ से लेकर केएल राहुल की वाइफ ने भी प्यार लुटाया है।
सागरिका घाटगे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया खास पोस्ट
आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था। जहीर ने सागरिका को एक डिनर डेट पर प्रपोज किया था। , जो उनके रिश्ते की शुरुआत थी। सागरिका एक हिंदू परिवार से आती हैं और उन्होंने प्यार के खातिर धर्म की परवाह नहीं की और जहीर से शादी कर ली थी।
आज के इस खास मौके पर सागरिका घाटगे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने और जहीर के खुशनुमा पल की कई तस्वीरों को साझा करते हुए पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि “मेरे पति के लिए, मेरी चट्टान - उतार-चढ़ाव के माध्यम से, आप ही हैं जो इसे इसके लायक बनाते हैं। मैं तुम्हारे साथ यह जीवन बार-बार चुनूंगा। मुझे चुनने के लिए धन्यवाद, सालगिरह मुबारक। फैंस के साथ- साथ भारतीय क्रिकेटर्स की वाइफ ने भी उन्हें एनिवर्सरी विश की है।
राज घराने से आती हैं सारिका घाटगे
बता दें कि सागरिका घाटके ने अपने करियर के पीक पर 2017 में जहीर खान से बिना किसी लाइमलाइट के शादी रचाई थी। सागरिका सोशल मीडिया को जरिए अपने फैंस से कनेक्टेड़ रहती है, और फैंस भी उन्हें खूब प्यार देते हैं। सागरिका एक राज घराने से तालुक्कात रखती हैं। उनकी दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के राजा तुकोजीराव होल्कर की बेटी थी।