पाकिस्तानी खिलाड़ी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने

Nitesh
जाहिद महमूद के नाम अनचाहा रिकॉर्ड हुआ दर्ज
जाहिद महमूद के नाम अनचाहा रिकॉर्ड हुआ दर्ज

पाकिस्तान के राइम ऑर्म लेग स्पिनर जाहिद महमूद (Zahid Mahmood) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्द दर्ज हो गया है। वो डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान उनके नाम ये अनाचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ।

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में चार खिलाड़ियों का डेब्यू कराया। हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, साउद शकील और जाहिद महमूद ने पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू किया लेकिन चारों ही खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। इंग्लैंड टीम ने मैच में 600 से ज्यादा रन बना दिए। इंग्लैंड की तरफ से चार बल्लेबाजों ने शतक जड़े और सबने एकदम वनडे और टी20 की तरह बल्लेबाजी की। ऐसा लगा ही नहीं कि ये टेस्ट क्रिकेट चल रहा है।

जाहिद महमूद ने 227 रन खर्च कर दिए

जाहिद महमूद का ये पहला ही टेस्ट मुकाबला था और उन्होंने विकेट तो जरूर लिए लेकिन रन भी काफी लुटा दिए। जाहिद महमूद ने 31 ओवरों में 227 रन खर्च कर दिए और इस तरह से डेब्यू टेस्ट मुकाबले में वो सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। इसके साथ ही वो एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की श्रेणी में भी शामिल हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के सूरज रणदीव के नाम था जिन्होंने 2010 में 222 रन खर्च किए थे।

आपको बता दें कि इससे पहले कामरान अकमल ने जाहिद महमूद को इस मुकाबले में खिलाने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि साउद शकील और हारिस रऊफ टीम में जगह पाने के हकदार थे लेकिन इबरार अहमद की भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनती थी। इस पिच पर तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाने का कोई मतलब नहीं था। जाहिद महमूद ने दो साल पहले अच्छा किया था और उन्हें तब खिलाना चाहिए था जब यासिर शाह संघर्ष कर रहे थे। अब उन्हें नहीं खिलाना चाहिए था।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now