भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पिंक बॉल से होने वाले डे-नाईट टेस्ट मैच को लेकर इंग्लिश खिलाड़ी जैक क्रॉली का बयान आया है। जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने मैच में इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी बताया है। क्रॉली ने कहा कि इंग्लैंड की टीम के मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम ज्यादा मजबूत दिखाई नहीं देती। हालांकि उन्होंने भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर भी बयान दिया।
क्रॉली ने कहा कि भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम असाधारण है और टीम की गेंदबाजी भी आक्रामक है लेकिन पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहेगा। क्रॉली ने कहा कि गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियां रहने के कारण इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की परिस्थितियों में इंग्लिश टीम खेलती आई है, ऐसे में इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी रहेगा।
जैक क्रॉली का पूरा बयान
जैक क्रॉली ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए कहा कि वे स्पिनरों को बेहतरीन तरीके से खेलते हैं। उन्होंने टीम इंडिया को मजबूत बताते हुए कहा कि मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के लिए अनुकूल परिस्थितियों में भारतीय टीम का पलड़ा थोड़ा कमजोर नजर आ सकता है।
गौरतलब है कि मोटेरा स्टेडियम की पिच बनाते हुए एक वीडियो सामने आया था। इस पर हरी घास नजर आ रही थी। इससे लग रहा था कि पिच में तेज गेंदबाजों के लिए मदद हो सकती है। हालांकि मैच से एक दिन पहले घास को काटा भी जा सकता है।
पिंक बॉल टेस्ट मैच में खेलने का ज्यादा अनुभव भारतीय टीम को नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में एक डे-नाईट मुकाबला खेलने के अलावा पिछले साल एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पिंक बॉल टेस्ट मैच टीम इंडिया ने खेला था। मोटेरा स्टेडियम में नई पिच कैसी रहेगी, इसके बारे में मैच के समय ही पता चल पाएगा।