इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बल्लेबाज जैक क्रॉली चोट (Zak Crawley) की वजह से पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। मंगलवार को जैक क्रॉली ड्रेसिंग रूम के बाहर फिसलकर गिर पड़े थे। इसकी वजह से उनकी कलाई में चोट लग गई थी और वो उस दिन ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा "स्कैन में पता चला है कि जैक क्रॉली की कलाइयों में चोट आई है और उन्हें मोच आ गई है।"
ये भी पढ़ें: प्रमुख टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान, दिनेश कार्तिक बने कप्तान, टी नटराजन को भी मिली जगह
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले भी जैक क्रॉली की चोट को लेकर बयान जारी किया था
जैक क्रॉली की इंजरी को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले भी एक अफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था। जिसमें कहा गया था "जैक क्रॉली ने इंग्लैंड के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया। कल वो ड्रेसिंग रूम के बाहर फिसलकर गिर पड़े थे और इसकी वजह से उनकी कलाइयों में चोट लग गई थी। अब हम स्कैन का इंतजार कर रहे हैं इस बारे में ज्यादा जानकारी कल फाइनल प्रैक्टिस से पहले ही मिल पाएगी।"
हालांकि अब पूरी तरह से कन्फर्म हो गया है कि वो पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में इंग्लैंड को अपने बैटिंग क्रम में बदलाव करना पड़ सकता है। हालांकि श्रीलंका दौरे पर जैक क्रॉली फ्लॉप रहे थे और दो मैचों में केवल 35 रन ही बना पाए थे लेकिन भारत के खिलाफ उन्हें नंबर 3 पर खेलना था। इंग्लैंड के लिए अच्छी बात ये है कि टीम के एक और अहम बल्लेबाज ओली पोप फिट होकर टीम के साथ जुड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर की जगह अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका