पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन जका अशरफ ने एशिया कप 2023 (Asia Cup) की ट्रॉफी अनावरण के मौके पर एक बड़ी गलती कर दी। जका अशरफ ने पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को दुनिया के टॉप-10 बैटर्स में से एक बता दिया।
पाकिस्तान में एक इवेंट का आयोजन हुआ जिसमें एशिया कप 2023 की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। पाकिस्तान इस बार एशिया कप की मेजबानी कर रहा है और इसी वजह से ट्रॉफी का अनावरण उनके देश में ही हुआ। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एशिया कप की ट्रॉफी का अनावरण किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस मौके पर पीसीबी के अधिकारियों समेत पाकिस्तान के कई बड़े प्लेयर भी मौजूद रहे।
जका अशरफ ने गलती से अपने बयान में शाहीन अफरीदी को बताया बल्लेबाज
जका अशरफ ने इस दौरान जो स्टेटमेंट दिया उसमें उन्होंने शाहीन अफरीदी को गेंदबाज की बजाय बल्लेबाज बता दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा "हमारी टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही मजबूत है। अगर आप बैटिंग की बात करें तो कप्तान बाबर आजम वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लबाज हैं। इसके अलावा अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज भी टॉप-5 रैंकिंग में हैं। अगर आप शाहीन शाह अफरीदी की बात करें तो उनका नाम टॉप-10 बैटर्स की लिस्ट में आता है। जिस तरह से पाकिस्तान की टीम खेल रही है, मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।"
जका अशरफ ने इसके अलावा एशिया कप 2023 को लेकर खुशी जताई है और कहा है कि उनके फैंस को इसका इंतजार लंबे समय से था और इसे सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। जका अशरफ के मुताबिक 15 साल बाद पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी कर रहा है जो काफी खुशी की बात है।
आपको बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और पहला मैच हाइब्रिड मॉडल के अनुसार मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा।