Zanai Bhosle Share Pictures KKR vs GT Match IPL 2025: गुजरात टाइटंस की टीम ने इस सीजन मुंबई को 36 रनों से हराया, इसके बाद वो आरसीबी के खिलाफ 8 विकेट से जीती। हैदराबाद की टीम ने गुजरात के आगे 7 विकेट से घुटने टेके, राजस्थान की टीम 58 रनों से मैच हारी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की और फिर केकेआर को इस टीम ने 39 रनों से हराया।
आईपीएल की खुमारी क्रिकेटर्स के साथ-साथ फैंस के बीच देखने को मिल रही है। ग्लैमर और खूबसूरती का तड़का भी आईपीएल में बखूबी नजर आ रहा है। इसी बीच गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच हुए मुकाबले में एक खास खूबसूरत हसीना भी मौजूद रही। ,आपको बता दें कि इस खूबसूरत हसीना का गुजरात टाइटंस के अहम खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के साथ भी खास रिश्ता है।
जनाई भोसले ने ईडन गार्डन्स में उठाया मैच का लुत्फ़
आईपीएल 2025 के 39वें मैच में दिग्गज गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले गुजरात टाइटंस को सपोर्ट करती हुई नजर आईं। जनाई भोसले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए गुजरात टाइटंस को बधाई दी। जनाई भोसले ने पोस्ट शेयर कैप्शन पर लिखा कि राख से उभरने वाले फीनिक्स पक्षी की तरह, एक खूबसूरत मैच के साथ, मैंने कल क्रिकेट का एक मजेदार खेल देखा!! जीटी और टीम का समर्थन करने वाले सभी प्रशंसकों को बधाई, जो अंत तक साथ रहे।
मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले का रिश्ता
आपको बता दें कि जनाई भोसले और गुजरात टाइटंस के अहम खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के बीच खास रिश्ता है। एक टाइम पर दोनों के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रही थीं। सोशल मीडिया पर खबरों को बढ़ता देख मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले ने अपने रिश्ते की सच्चाई बताई कि वो दोनों एक-दूसरे के साथ भाई- बहन का रिश्ता निभाते हैं। अक्सर जनाई भोसले और मोहम्मद सिराज को एक साथ देखा जाता है। हालांकि अब इनके अफेयर की खबरें शांत हो गई हैं और सिराज का नाम माहिरा शर्मा के साथ जोड़ा जाता है।