जिम्बाब्वे में चल रहे जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) में रविवार को भी कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए। इस दौरान हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं केपटाउन सैम्प आर्मी ने जोबर्ग बफैलोज को 7 विकेट से हराया और अपनी तीसरी जीत दर्ज की। जबकि डरबन कलंदर्स ने बुलावायो ब्रेव्स को 25 रनों से हराया।
पहले मुकाबले की अगर बात करें तो डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। टिम साइफर्ट ने सिर्फ 31 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली। मोहम्मद नबी ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए। हरारे हरिकेंस ने टार्गेट को 9.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रॉबिन उथप्पा सिर्फ एक ही रन बना पाए लेकिन इरफान पठान और रेजिस चकाब्वा ने बेहतरीन पारी खेली। पठान ने 14 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 और रेजिस चकाब्वा ने 22 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए।
दूसरे मुकाबले में जोबर्ग बफैलोज ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद हफीज ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। केपटाउन ने इस टार्गेट को 7.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। तड़िवनाशे मारुमानी ने 24 गेंद पर 54 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 18 गेंद पर 35 रन बनाए।
टिम साइफर्ट ने 14 गेंद पर 44 रन बनाए
तीसरे मैच की अगर बात करें तो डरबन कलंदर्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 122 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टिम साइफर्ट ने सिर्फ 14 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। आंद्रे फ्लेचर ने भी 15 गेंद पर 34 रन बनाए। जवाब में बुलावायो ब्रेव्स 7 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। एश्टन टर्नर ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए।