जिम-एफ्रो टी10 लीग ( Zim Afro T10 2023) में शनिवार को भी कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में केपटाउन सैम्प आर्मी ने हरारे हरिकेंस को 15 रन से हराया। दूसरे मैच में डरबन कैलेंडर्स ने जोबर्ग बफैलोज को 7 विकेट से और तीसरे मुकाबले में केपटाउन सैम्प आर्मी ने बुलावायो ब्रेव्स को 8 विकेटों से मात दी।
दिन के पहले मुकाबले में केपटाउन सैम्प आर्मी ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 112 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 15 गेंद पर 25 और भानुका राजपक्षा ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए। टॉम करन ने भी 10 गेंद पर 15 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में हरारे हरिकेंस 6 विकेट खोकर 97 रन ही बना पाई। रॉबिन उथप्पा ने 20 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली। एविन लुईस ने 9 गेंद पर 16 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। इरफान पठान केवल 4 रन ही बना पाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
हजरतुल्लाह जजई ने 25 गेंद पर 41 रन बनाए
दूसरे मैच में जोबर्ग बफैलोज ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 94 रन बनाए। टॉम बैंटन ने 31 गेंद पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में डरबन कैलेंडर्स ने इस टार्गेट को 9.1 ओवर में हासिल कर लिया। हजरतुल्लाह जजई ने 25 गेंद पर 41 रन बनाए और आसिफ अली ने भी 13 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली।
तीसरे मुकाबले में बुलावायो ब्रेव्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 86 रन बनाए। बेन मैक्डरमोट ने 17 गेंद पर सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। सिकंदर रजा ने 17 रनों की पारी खेली। जवाब में केपटाउन सैम्प आर्मी ने टार्गेट को 6.5 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। तड़िवनाशे मारुमानी ने 21 गेंद पर नाबाद 43 और मैथ्यू ब्रीट्जके ने 13 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए।