भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने जिम्बाब्वे में चल रहे जिम-एफ्रो टी10 लीग में ऐसी धुआंधार पारी खेली कि लोगों को पुराने यूसुफ पठान की याद आ गई। उन्होंने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर मुकाबले में डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 140 रन बनाए। जवाब में जोबर्ग बफैलोज ने इस टार्गेट को 9.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यूसुफ पठान की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
यूसुफ पठान ने सिर्फ 26 गेंद पर 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 80 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। उन्होंने मोहम्मद आमिर के एक ही ओवर में 24 रन जड़ दिए। एक समय जोबर्ग बफैलोज को 3 ओवर में 64 रन चाहिए थे और यूसुफ पठान ने ये रन अपने दम पर बना दिए। उनकी इस धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यूसुफ पठान वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन एंटरटेनिंग क्रिकेटर्स में से एक हैं। अभी भी नहीं समझ आ रहा कि वो भारत के लिए ज्यादा मुकाबले क्यों नहीं खेल पाए।
यहां तक कि हमारे रिटायर्ड खिलाड़ी भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। यूसुफ पठान ने आमिर के एक ही ओवर में 3 छक्के लगा दिए।
मोहम्मद आमिर की एक ऐसे रिटायर्ड क्रिकेटर ने धुनाई कर दी जो आईपीएल में भी नहीं खेलता है।
यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अपने डेब्यू मैच में मोहम्मद आसिफ को छक्का और चौका लगाया था। 16 साल बाद वो अभी भी आमिर जैसे गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं।
रिटायर्ड यूसुफ पठान और मोहम्मद हफीज ने आमिर की धुनाई कर दी और कुछ लोग उन्हें आईपीएल 2024 में खेलते हुए देखना चाहते हैं।
कल रात यूसुफ पठान का वही पुराना अंदाजा देखने को मिला।