डेविड वॉर्नर नई टीम के लिए खेलते आएंगे नजर, KKR के पूर्व खिलाड़ी की भी हुई एंट्री

डेविड वॉर्नर और क्रिस लिन (Photo Credit - GETTY/@IPL)
डेविड वॉर्नर और क्रिस लिन (Photo Credit - GETTY/@IPL)

David Warner Will Play In ZIM AFRO T10 League : जिम्बाब्वे में होने वाले जिम-एफ्रो टी10 के दूसरे सीजन का ऐलान हो गया है। इस बार इस लीग में कई सारे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया के ही क्रिस लिन इस टी10 लीग का हिस्सा होंगे। इसके अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के भी कई सारे बेहतरीन प्लेयर इस लीग में खेलते नजर आएंगे।

जिम एफ्रो के नए सीजन का आयोजन 21 से 29 सितंबर तक हरारे में होगा। इसके लिए प्लेयर्स ड्राफ्ट 8 सितंबर को होगा। जिम एफ्रो में छह फ़्रेंचाइज़ी ने ड्राफ्ट में जाने से पहले अपने आइकन और वैश्विक सुपरस्टार प्लेयर्स को को सीधे साइन किया है। टीम में 6 स्थानीय जिम्बाब्वे खिलाड़ी होंगे और आइकन तथा वैश्विक स्टार भी जिम्बाब्वे से हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और वेस्टइंडीज के हार्ड हिटिंग बल्लेबाज कार्लोस ब्रैथवेट को बुलावायो ब्रेव्स जगुआर ने साइन किया है, जबकि केप टाउन सैम्प आर्मी ने इंग्लैंड के डेविड विली और डेविड मलान, अफगानिस्तान के गुलबदीन नैब और कैस अहमद को खरीदा है। डरबन वॉल्व्स ने न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और मार्क चैपमैन के साथ पाकिस्तान के बाएं हाथ के पावर हिटर शारजील खान और यासिर शाह को टीम में शामिल किया है।

टी10 लीग में ये खिलाड़ी खेलते आएंगे नजर

हरारे बोल्ट: दसुन शनाका (श्रीलंका: ग्लोबल सुपरस्टार), जेम्स नीशम (न्यूजीलैंड: आइकन), जॉर्ज मुन्से (स्कॉटलैंड), रिशद हुसैन (बांग्लादेश), शेहान जयसूर्या (श्रीलंका) और केनर लुईस (वेस्टइंडीज)।

बुलावायो ब्रेव्स जगुआर: डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया: आइकॉन), कार्लोस ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज), निक हॉब्सन (ऑस्ट्रेलिया) और कोबे हर्फ़्ट (ऑस्ट्रेलिया)।

डरबन वॉल्व्स: कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड: ग्लोबल सुपरस्टार), मार्क चैपमैन (न्यूजीलैंड: आइकॉन), विल स्मीड (इंग्लैंड), शारजील खान (पाकिस्तान), मुहम्मद इरफान (पाकिस्तान) और यासिर शाह (पाकिस्तान)।

केपटाउन सैम्प आर्मी: हैदर अली (पाकिस्तान: ग्लोबल सुपरस्टार), डेविड विली (इंग्लैंड: आइकॉन), डेविड मलान (इंग्लैंड), गुलबदीन नैब (अफगानिस्तान), कैस अहमद (अफगानिस्तान), एडम रॉसिंगटन (इंग्लैंड) और शाहनवाज़ दहानी (पाकिस्तान)।

एनवाईएस लागोस: ब्लेसिंग मुजरबानी (जिम्बाब्वे: ग्लोबल सुपरस्टार), थिसारा परेरा (श्रीलंका: आइकॉन), आसिफ अली (पाकिस्तान), नजीबुल्लाह जादरान (अफगानिस्तान), बिनुरा फर्नांडो (श्रीलंका), अखिलेश बोगुडम (यूएसए) और ओशेन थॉमस (वेस्टइंडीज)।

जो’बर्ग बांग्ला टाइगर्स: क्रिस लिन (ऑस्ट्रेलिया: ग्लोबल सुपरस्टार), कुसल परेरा (श्रीलंका: आइकॉन), चरिथ असलंका (श्रीलंका), हजरतुल्लाह ज़ज़ई (अफगानिस्तान), एडम मिल्ने (न्यूजीलैंड), ल्यूक वुड (इंग्लैंड) और करीम जनत (अफगानिस्तान)।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications