ज़िम्बाब्वे ने दूसरे एकदिवसीय में स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

एडिनबर्ग में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में ज़िम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया और दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। पहला मैच हारने के बाद आज मेहमान टीम ने शानदार वापसी करते हुए स्कॉटलैंड को चमत्कार का कोई मौका नहीं दिया। गौरतलब है कि पहले मैच में स्कॉटलैंड ने जीत हासिल कर पहली बार किसी टेस्ट देश को हराया था। स्कॉटलैंड की टीम आज सिर्फ 169 रन ही बना सकी और जिम्बाब्वे ने 37 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ज़िम्बाब्वे के कप्तान ग्रेम क्रीमर ने सिर्फ 29 रन देकर 5 विकेट लिए थे, वहीं सिकंदर रज़ा ने 2 विकेट लेने के बाद 58 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया था। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन मैथ्यू क्रॉस सिर्फ 3 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद कप्तान काइल कोट्ज़र (61) ने एक और शानदार पारी खेली और कैलम मैकलियोड (58) के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। 22वें ओवर में कोट्ज़र को क्रीमर ने चलता किया और उसके बाद स्कॉटलैंड की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। 135/2 के स्कोर से पूरी टीम 42 ओवरों में सिर्फ 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम के आखिरी 9 विकेट 63 और आखिरी 8 विकेट सिर्फ 34 रनों के अंदर गिर गए। स्कॉटलैंड के 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। ग्रेम क्रीमर ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में तीसरी बार पारी में 5 विकेट लिए और शॉन विलियम्स एवं सिकंदर रज़ा (2-2 विकेट) ने उनका बखूबी साथ दिया। रयान बर्ल ने 1 विकेट लिया। जवाब में ज़िम्बाब्वे की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और लंच तक 10.3 ओवरों में उनका स्कोर 44/3 था। यहाँ से लंच के बाद सिकंदर रज़ा ने पहले चौथे विकेट के लिए क्रेग एर्विन (30) के साथ 55 रन जोड़े और उसके बाद पांचवें विकेट के लिए रयान बर्ल (30*) के साथ नाबाद 72 रन जोड़कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। इस दौरान रज़ा ने अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया। स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिस सोल ने बेहद प्रभावित किया और पहले 3 विकेट उन्होंने ही लिए थे। जोश डेवी को एक सफलता हाथ लगी। ज़िम्बाब्वे की टीम अब नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच 20 जून को अम्सतलवीन में खेला जाएगा। अगले दोनों मुकाबले भी अम्सतलवीन में 22 और 24 जून को खेले जाएंगे। स्कोरकार्ड: स्कॉटलैंड: 169 (काइल कोट्ज़र 61, ग्रेम क्रीमर 5/29) ज़िम्बाब्वे: 171/4 (सिकंदर रज़ा 58*, क्रिस सोल 3/36)

Edited by Staff Editor