Zimbabwe vs India 1st T20I: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का जश्न भारत में अभी भी जारी है लेकिन टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी जिम्बाब्वे में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर भारत को 5 मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से हरारे में हो रही है। इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण के स्क्वाड में चुने गए यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे को भी पहले दो टी20 इंटरनेशनल से आराम दे दिया गया, क्योंकि ये तीनों निर्धारित समय के अनुसार वहां नहीं पहुंच पाते।
भारत की युवा टी20 टीम में कई ऐसे सितारे शामिल हैं, जिन्होंने पहले भी खेला हुआ है। वहीं, कुछ नए चेहरे भी हैं, जिनके पास डेब्यू का मौका होगा। नए खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, हर्षित राणा और तुशार देशपांडे शामिल हैं। टीम इंडिया के स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ी हैं, ऐसे में कुछ को पहले टी20 मुकाबले की प्लेइंग XI से बाहर भी बैठना पड़ेगा। हालांकि, इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें शनिवार को होने वाले पहले टी20 मुकाबले की एकादश में शामिल जरूर किया जाना चाहिए।
3. हर्षित राणा
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आईपीएल के 17वें सीजन में अपने प्रदर्शन से काफी चर्चा बटोरी। मैदान में अपनी काबिलियत और अपने आक्रामक अंदाज से उन्होंने काफी प्रभावित किया। कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जिताने में हर्षित की गेंदबाजी काफी अहम रही। उनके पास गेंदबाजी में अलग-अलग विविधताएं हैं, जिन्हें पढ़ पाना बिलकुल भी आसान नहीं है।
केकेआर के लिए आईपीएल 2024 में हर्षित ने 11 पारियों में गेंदबाजी की और 19 विकेट अपने नाम किए। गेंदबाजी के अलावा हर्षित के पास निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत है और वह घरेलू क्रिकेट में इसका परिचय दे चुके हैं। ऐसे में हर्षित को जिम्बाब्वे के खिलाफ आजमाने का बढ़िया मौका है और वह अन्य विकल्पों से काफी बेहतर क्वालिटी भी देने का हुनर रखते हैं।
2. अभिषेक शर्मा
घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पंजाब के अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस के साथ-साथ क्रिकेट के तमाम जानकारों को प्रभावित किया। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही कुछ लोगों ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने जाने की भी वकालत की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हालांकि, अभिषेक जिम्बाब्वे सीरीज में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। उनके पास पावरप्ले में मुकाबले को एकतरफा बनाने की काबिलियत है। ऐसे में पहले टी20 इंटरनेशनल की प्लेइंग XI में उन्हें जरूर मौका देना चाहिए, क्योंकि टॉप ऑर्डर में कप्तान शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी हैं, जो बहुत तेज खेलने के लिए नहीं जाने जाते हैं। इसके अलावा वह गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं।
1. रियान पराग
आईपीएल में अपने ख़राब प्रदर्शन के कारण आलोचकों के निशाने पर रहने वाले रियान पराग ने 17वें सीजन से पहले घरेलू क्रिकेट में जमकर प्रदर्शन किया और उसी को राजस्थान रॉयल्स के लिए भी जारी रखा। रियान को इस बार राजस्थान की टीम ने नंबर 4 पर खिलाया और वह भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरे। भारतीय टीम भी जिम्बाब्वे के खिलाफ रियान को इसी पोजीशन पर मौका दे सकती है, क्योंकि वह अन्य विकल्पों से काफी बेहतर हैं और उनका हालिया फॉर्म भी शानदार है। इसके अलावा रियान के पास स्पिन गेंदबाजी करने की भी क्षमता है। इससे गेंदबाजी में विकल्प भी कप्तान के पास काफी रहेंगे।