3 खिलाड़ी जो जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के लिए डेब्यू करेंगे, विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की होगी एंट्री

 रियान पराग, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे को आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम मिला
रियान पराग, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे को आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम मिला

3 Players Will Make Debut For Team India vs Zimbabwe: भारतीय टीम 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में नए और युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है। रियान पराग, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे और नीतीश रेड्डी का चयन पहली बार टीम इंडिया के लिए हुआ था लेकिम नीतीश चोट के चलते इस दौरे से बाहर हो गए और उनके स्थान पर शिवम दुबे का मौका मिला है। बाकी बचे तीन खिलाड़ी आगामी सीरीज में पहली बार भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

रियान पराग, तुषार देशपांडे और अभिषेक शर्मा को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। उन्हें आईपीएल 2024 में किए गए प्रदर्शन का इनाम मिला है। इसलिए वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं।

रियान पराग

आईपीएल के 17वें सीजन में रियान पराग का शानदार फॉर्म देखने को मिला था। उन्होंने 15 मैचों में 52.09 की बेहतरीन औसत से 573 रन बनाए थे। उनके प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें टीम इंडिया में चुना गया और अब वह भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा की बात करें, तो वो आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से खेले। वह टूर्नामेंट में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। सलामी बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने 16 मैचों में 32.26 की औसत से 484 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। अभिषेक ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। अभिषेक शर्मा अब अपने इस प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोहराना चाहेंगे।

तुषार देशपांडे

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने आईपीएल के पिछले सीजन में 13 मैचों में 17 विकेट नाम किए थे। यही वजह है कि उनका भी चयन टीम इंडिया में मुमकिन हो पाया है। इन चारों खिलाड़ियों की कोशिश अब इस मिले मौके का पूरी तरह से फ़ायदा उठाने का होगा।

ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications