रियान पराग ने पहली बार पहनी टीम इंडिया की जर्सी, 1 शब्द में बोली दिल की बात

Photo Credit: Riyan Parag Instagram Snapshots And IPL Website
Photo Credit: Riyan Parag Instagram Snapshots And IPL Website

Riyan Parag Wears Indian Team Jersey First time: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) का दौरा करेगी। वहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस दौरे के लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए स्क्वाड में से सिर्फ 3 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी को रेस्ट दिया गया है। वहीं, आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले कई युवा खिलाड़ी भी पहली बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनाए गए हैं। इसमें रियान पराग का नाम भी शामिल है।

पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहने दिखे रियान पराग

रियान पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से खेलते हैं। आईपीएल के 17वें सीजन में रियान का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने टूर्नामेंट में 16 मैचों में 52.09 की औसत से 573 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान 84* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था। वे पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे।

रियान को इस प्रदर्शन का इनाम बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत के स्क्वाड में उनका चयन करके दिया। स्क्वाड में जब उनके नाम की घोषणा जब हुई थी, तो राजस्थान के युवा बल्लेबाज ने इसे सपने के सच होने जैसा बताया था।

सोमवार को रियान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अवास्तविक।'

रियान पराग के अलावा अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे को भी पहली पहली बार राष्ट्रीय टीम से बुलावा आया है। नितीश रेड्डी भी स्क्वाड में शामिल हुए थे, लेकिन चोट के चलते वह दौरे के शुरू होने से पहले ही टीम से बाहर हो गए। शिवम दुबे ने उन्हें रिप्लेस किया।

शुभमन गिल संभालेंगे टीम की कमान

जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा जब गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम की अगुवाई करते दिखेंगे। सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को होगा, जबकि आखिरी मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। ये सभी मैच हरारे में आयोजित किए जाएंगे।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, धुर्व जुरैल, रियान पराग, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुन्दर, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, रवि बिश्नोई

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications