Indian Team New Opening Pair: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होने वाला है। सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की युवा ब्रिगेड जमकर तैयारियां कर रही है। टीम की तैयारियों के बीच भारतीय खेमे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, भारत को जिम्बाब्वे दौरे पर दो नए सलामी बल्लेबाज मिलने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर यह दोनों खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए नजर आए तो ऋतुराज गायकवाड़ को सलामी बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सकेगा।
नई जोड़ी करेगी भारतीय पारी का आगाज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका देना चाहती है। अभिषेक शर्मा को अगर मौका मिलता है तो वह कप्तान शुभमन गिल के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। अभिषेक और शुभमन दोनों पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं ऐसे में उनके बीच क्रिकेट के मैदान पर काफी अच्छा तालमेल भी है। अभिषेक ने आईपीएल में दिखाया था कि वह कितने विस्फोटक बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर शुभमन अपनी क्लास के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में तूफानी और कूल अंदाज की जोड़ी भारत के लिए कमाल करते हुए नजर आ सकती है।
ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे नंबर 3 पर बल्लेबाजी
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर शुभमन गिल अभिषेक शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए तो ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 में भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ चुके हैं। उनका नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी रिकॉर्ड शानदार है।
गायकवाड़ अगर नंबर तीन पर उतरते हैं तो वह सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर अपने इस बल्लेबाजी पोजिशन को फिक्स करना चाहेंगे। विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद भारतीय टीम नंबर तीन पर एक उनकी तरह टीम को संभालने वाला बल्लेबाज तलाश रही है। गायकवाड़ के पास यह जगह भुनाने का अच्छा मौका है।