Shubman Gill captaincy record: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत का जश्न भारत में अभी भी छाया हुआ है लेकिन इस बीच भारत की युवा टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए तैयारी करने में जुट गई है। टीम इंडिया को जिम्बाब्वे में 5 मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी। इस सीरीज के लिए ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं। उम्मीद थी कि ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है लेकिन चयनकर्ताओं ने सभी को हैरान किया और जिम्बाब्वे सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया, जो पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करते नजर आएंगे।
कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का रिकॉर्ड
2018 अंडर वर्ल्ड कप में उपकप्तानी करने वाले शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट में कई मौकों पर कप्तानी कर चुके हैं। उन्हें 2019/20 दलीप ट्रॉफी के दौरान इंडिया ब्लू का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, उनकी अगुवाई में टीम को ज्यादा सफलता नहीं मिली थी और ना ही उनका बल्लेबाजी में प्रदर्शन खास रहा था। इंडिया ब्लू तीन टीम में तीसरे स्थान पर रही थी और गिल दो पारियों में सिर्फ 15 रन बना सके थे। कुछ महीने बाद, गिल ने 2019/20 देवधर ट्रॉफी में भारत सी का नेतृत्व किया। गिल तब 20 वर्ष की उम्र में टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे युवा कप्तान बने थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्ले और टीम दोनों के साथ बेहतर प्रदर्शन किया था। भारत सी की टीम उपविजेता रही थी और गिल ने तीन मैच में 145 रन बनाए थे।
उन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय गेम में भारत ए का नेतृत्व किया था। वहीं, इससे पहले 2019-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान दो मैचों में पंजाब की कप्तानी भी की थी। पंजाब ने उन दोनों मैचों में जीत हासिल की।
इसके अलावा आईपीएल 2024 में शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी लेकिन उनकी टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। गुजरात की टीम ने अपने 14 में से 5 मुकाबले ही जीते थे।
क्या बन सकते हैं भविष्य के लिए कप्तानी पद के दावेदार
शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने पर काफी चर्चा हुई और इस फैसले से कुछ जानकर कुछ नजर आए तो कुछ ने आपत्ति भी जताई। वहीं, पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने तो गिल को रोहित शर्मा के बाद कप्तानी का सही विकल्प भी बताया। सहवाग के मुताबिक, गिल लम्बे समय से खेल रहे हैं और वह तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। इसी वजह से उन्हें कप्तान बनाना सही फैसला है।
ऐसे में अगर शुभमन गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर अच्छा करते हैं तो उनके पास चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने का मौका रहेगा। वहीं, भविष्य में भी उन्हें कप्तानी के मौके दिए जा सकते हैं।