Most T20I runs for India Shubman Gill: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है। कुछ दिन के इंतजार के बाद अब एक बार फिर भारतीय टीम एक्शन में दिखने वाली है लेकिन इस बार युवा खिलाड़ी मैदान संभालेंगे, क्योंकि सीनियर्स को आराम दिया गया है। इन युवा खिलाड़ियों को अपने हुनर को दिखाने का मौका जिम्बाब्वे सीरीज में मिला है, जहां पर टीम इंडिया को 6 जुलाई से 5 मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हरारे में करना है। जिम्बाब्वे बनाम भारत पहले टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 4:30 से होगी। इस दौरे के लिए कप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल को मिला है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार जिम्मेदारी संभालेंगे।
शुभमन गिल के पास वीरेंद्र सहवाग समेत 6 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने का मौका
पिछले साल अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल ने अभी तक 14 मैच ही खेले हैं, क्योंकि उन्हें नियमित रूप से कम ही मौके मिलते हैं। हालांकि, अब जिम्बाब्वे सीरीज के पहले मैच में उनके पास इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कई धाकड़ खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
दरअसल, गिल के नाम अभी टी20 इंटरनेशनल में खेली 14 पारियों में 25.76 की औसत से 335 रन दर्ज हैं। उन्हें 400 रन पूरे करने के लिए 65 रन बनाने होंगे और ऐसा करते ही वह वीरेंद्र सहवाग (395), अजिंक्य रहाणे (375), संजू सैमसन (374), दीपक हूडा (368), रिंकू सिंह (356) और तिलक वर्मा (336) को पीछे छोड़ देंगे। इस तरह 400 रन के क्लब में शामिल होते ही ये 6 बल्लेबाज भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गिल से पीछे हो जायेंगे।
शुभमन गिल के पास कप्तानी की दावेदारी मजबूत करने का मौका
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कप्तानी का स्वाद चख चुके शुभमन गिल के लिए टीम इंडिया की कप्तानी चुनौती के साथ-साथ एक बड़ा अवसर भी है। गिल को तीनों फॉर्मेट के बल्लेबाज के रूप में देखा जाता है और टीम इंडिया की कप्तानी में अगले कुछ वर्षों में बदलाव की पूरी संभावना है, क्योंकि रोहित शर्मा की उम्र हो रही है और उन्होंने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा भी कह दिया है। ऐसे में गिल के पास जिम्बाब्वे सीरीज में अच्छा करते हुए भविष्य के मौकों को भुनाने और अपनी लीडरशिप की क्षमता दिखाने का बेहतरीन अवसर है।