पाकिस्तान (Pakistan) ने ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 510/8 के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की। पाकिस्तान के ओपनर आबिद अली ने दोहरा शतक लगाया, वहीं गेंदबाज नौमान अली ने 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली। बड़े स्कोर के जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक ज़िम्बाब्वे ने 52/4 का स्कोर बनाया था और अभी भी पाकिस्तान से 458 रन पीछे हैं।
पहले दिन के स्कोर 268/4 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने 353/7 का स्कोर बना लिया था। लंच से पहले साजिद खान 20, मोहम्मद रिज़वान 21 और हसन अली खाता खोले बिना आउट हुए। लंच के बाद आबिद अली ने अपना पहला दोहरा शतक लगाया, वहीं नौमान अली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला अर्धशतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने आठवें विकेट के लिए 169 रनों की जबरद्त साझेदारी निभाई और चाय तक टीम को 500 के पार पहुंचा दिया था।
हालाँकि चाय के बाद नौमान अली 97 रन बनाकर आउट हो गए और पहले शतक से चूक गए। उनके आउट होते ही पाकिस्तान ने पारी घोषित कर दी। आबिद अली 215 रन बनाकर नाबाद रहे।
ज़िम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे दिन के 30 ओवर की बल्लेबाजी में उन्होंने चार विकेट गँवाए। तरिसाई मुसाकांडा 0, केविन कसूज़ा 4, ब्रेंडन टेलर 9 और मिल्टन शुम्बा 2 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय रेगिस चकाब्वा 28 और टेंडाई चिसोरो 1 रन बनाकर नाबाद थे। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी, ताबिश खान, हसन अली, साजिद खान ने एक-एक विकेट लिया है। ताबिश खान ने टेस्ट करियर के पहले ही ओवर में विकेट लिया।
तीसरे दिन ज़िम्बाब्वे के सामने सबसे बड़ी चुनौती फॉलोऑन बचाने की होगी। पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरा मैच पारी के अंतर से जीतने की कोशिश करेगी। पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को एक पारी और 116 रनों से हराया था।