ज़िम्बाब्वे के कप्तान ने की छक्कों की बारिश, नेपाल को टी20 मैच में हराया

ज़िम्बाब्वे 'ए' टीम (Photo - Nepal Cricket Twitter)
ज़िम्बाब्वे 'ए' टीम (Photo - Nepal Cricket Twitter)

ज़िम्बाब्वे 'ए' ने कीर्तिपुर में खेले गए टी20 मैच में नेपाल को 6 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 181/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम ने 19वें ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए मेजबानों को पांचवें ओवर में पहला झटका लगा और आसिफ शेख (16 गेंद 9) एक धीमी पारी खेलकर 27 के स्कोर पर आउट हो गए। कुशल भुरतेल (31 गेंद 46) ने रोहित पॉडेल (26 गेंद 36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। कुशल के आउट होने के बाद रोहित ने दीपेंद्र सिंह ऐरी (13 गेंद 28) के साथ टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 14वें ओवर में 123 के स्कोर पर रोहित और 16वें ओवर में 131 के स्कोर पर दीपेंद्र आउट हो गए।

मोहम्मद आदिल आलम ने 27 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली और टीम को 180 के पार पहुंचाया। ज़िम्बाब्वे की टीम की तरफ से ब्रैड इवांस, ल्यूक जोंग्वे, ब्रैंडन मवुटा और जॉन मसारा ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे 'ए' की शुरुआत काफी अच्छी रही और तादिवनाशे मरुमानी (41 गेंद 56) ने इनोसेंट काइया (30 गेंद 47) के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इसके बाद मरुमानी ने कप्तान टोनी मुनयोंगा के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इसी दोनों साझेदारी की बदौलत अंत में मेहमानों ने 7 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। टोनी मुनयोंगा को 23 गेंदों में 50 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिसमें 7 छक्के शामिल थे।

टी20 सीरीज का दूसरा मैच 2 मई और तीसरा मैच 4 मई को खेला जाएगा। इसके बाद 6 से 9 मई तक तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

Quick Links