ज़िम्बाब्वे की टीम ने कम स्कोर वाले वनडे में नेपाल को हराया, प्रमुख गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन

Zimbabwe A (Photo - Nepal Cricket Twitter)
Zimbabwe A (Photo - Nepal Cricket Twitter)

ज़िम्बाब्वे 'ए' ने कीर्तिपुर में खेले गए पहले वनडे में मेजबान नेपाल को तीन विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। नेपाल की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 136 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम ने 26 ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी नेपाल की टीम की शुरुआत खराब रही और वह इससे उबर नहीं सके। सोमपाल कामी ने 30 और करन केसी ने 25 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। इन दोनों के अलावा कुशल भुरतेल (19) और दीपेंद्र सिंह ऐरी (18) ही 10 से ज्यादा रन बना सके। ज़िम्बाब्वे 'ए' की तरफ से ब्रैड इवांस ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं विक्टर न्यौची, ब्रैंडन मवुटा और सेफस ज़्हुवाओ ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में मेहमानों को इनोसेंट काइआ (48) और सेफस ज़्हुवाओ (32) ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से मैच थोड़ा रोमांचक हो गया। एक समय ज़िम्बाब्वे की टीम का स्कोर 80/2 था, जो कुछ समय बाद 118/7 हो गया। हालाँकि ब्रैड इवांस ने अंत में 17 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। नेपाल की तरफ से कप्तान संदीप लामिचाने और करन केसी ने दो-दो विकेट लिए।

वनडे सीरीज का दूसरा मैच 7 मई और तीसरा मैच 9 मई को खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जो 1-1 से बराबर रही थी। हालाँकि तय कार्यक्रम के अनुसार दोनों टीमों के बीच पहले वनडे सीरीज ही खेली जानी थी, लेकिन बाद में उसे बदल दिया गया था।

Quick Links

Edited by Prashant