हरारे में खेले गए छह मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज (ZIM A vs PAK A) के पहले मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ए ने पाकिस्तान ए को 24 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे ने 45.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 234 रन बनाये, जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 47 ओवर में 210 रन बनाकर सिमट गई। ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज टेंडाई चटारा को पांच विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ज़िम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और ओपनर तदिवानाशे मारुमानी 1 रन बनाकर मीर हमजा का शिकार बने। दूसरे ओपनर इनोसेंट काइया भी ज्यादा देर नहीं टिके और 9 रन बनाकर 16 के स्कोर पर चलते बने। क्रेग एर्विन 10 और वेस्ली मैधेवेरे ने 14 रनों का योगदान दिया। सीन विलियम्स ने 9 गेंदों में 20 रन बनाये और 64 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। यहाँ से रयान बर्ल और क्लाइव मडांडे ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 154 तक ले गए। मडांडे ने 34 रनों की पारी खेली। बर्ल अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 68 गेंदों में 69 रन बनाये। कप्तान वेलिंग्टन मसाकादज़ा ने 25 और ब्रैड इवांस ने 19 रन बनाये। कोई भी बल्लेबाज सेट होकर अपने स्कोर को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाया। इसी वजह से टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान के लिए आमेर जमाल ने सबसे ज्यादा चार और मीर हमजा ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को शुरुआत झटके लगे और टीम ने 29 के स्कोर तक अपने 3 प्रमुख विकेट गंवा दिए। सैम अयूब 8 और कप्तान इमरान बट 6 रन बनाकर चलते बने। वहीं मुहम्मद हुरैरा ने 3 रन बनाये। कामरान ग़ुलाम और हुसैन तलत ने स्कोर को 77 तक पहुँचाया। तलत ने 29 और गुलाम ने 42 रनों की पारी खेली। हसीबुल्लाह खान और मुबाशिर खान ने 60 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूती देने का प्रयास किया। हसीबुल्लाह 45 रन बनाकर आउट हुए। मुबाशिर ने भी 49 रन बनाये। अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिके और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। ज़िम्बाब्वे के लिए टेंडाई चटारा ने पांच और वेलिंग्टन मसाकादज़ा ने चार विकेट लिए।